चाचा ने न देखा होता तो 'मछुआरा' बन जाते सुनील गावस्कर, जानें अनसुने किस्से और रिकॉर्ड

Sunil Gavaskar Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का आज बर्थडे है. गावस्कर आज यानि 10 जुलाई को 72 साल के हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने करियर में कई ऐसी बेमिसाल पारियां खेली जिसने भारत को टेस्ट में अपना बर्चस्व कायम करने में मदद की

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
चाचा की नजर ने मछुआरे बनने से बचाया था गावस्कर को

Sunil Gavaskar Birthday: दुनिया के महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का आज बर्थडे है. गावस्कर आज यानि 10 जुलाई को 72 साल के हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में सबसे पहले 10 हजार रन बनाने वाले गावस्कर ने अपने करियर में कई ऐसी बेमिसाल पारियां खेली जिसने भारत को टेस्ट में अपना बर्चस्व कायम करने में मदद की. लिटिल मास्टर के नाम से विख्यात गावस्कर अपने पहले ही टेस्ट सीरीज के दौरान 774 रन बनाकर एक विश्व रिकॉर्ड बनाने में सफल रहे थे. 1971 में गावस्कर ने अपना टेस्ट डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज खेलकर की थी. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में गावस्कर ने 774 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक जमाए. डेब्यू टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गावस्कर के नाम है जो आजतक नहीं टूटा है.

सूर्यकुमार यादव ने चुनी ऑल टाइम IPL XI, हैरान करते हुए धोनी को नहीं बल्कि इसे चुना विकेटकीपर

सुनील गावस्कर बिना हेलमेट के क्रीज पर बल्लेबाजी करने उतरते थे. उन्होंने एक से बढ़कर एक तेज गेंदबाजों के खिलाफ कमाल की बल्लेबाजी की. खासकर वेस्टइंडीज गेंदबाजों के खिलाफ उनकी बल्लेबाजी किसी करिश्मे से कम नहीं रही है. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 27 टेस्ट खेले हैं और इस दौरान 13 शतक जमाने में सफलता हासिल की है. सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज हैं. 

Advertisement

अनोखा विश्व रिकॉ़र्ड (Sunil Gavaskar Birthday WORLD RECORD)
सुनील गावस्कर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम टेस्ट मैच की चारों पारियों में दोहरा शतक जमाने का रिकॉर्ड दर्ज है. बता दें कि दिग्गज लिटिल मास्टर ने अपने टेस्ट करियर में 4 दोहरे शतक लगाए हैं और ये चारों दोहरे शतक पहली पारी, दूसरी पारी, तीसरी पारी और चौथी पारी में बल्लेबाजी करने के क्रम में आए हैं. साल 1978 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुंबई टेस्ट मैच की पहली पारी में गावस्कर ने 205 रन बनाए थे. इसके बाद चेन्नई टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ 1983 में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए 236 रनों की पारी खेली थी.

Advertisement

वहीं, 1971 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ही पोर्ट ऑफ स्पेन में तीसरी पारी के दौरान बल्लेबाजी करते हुए 220 रन की पारी खेली थी. 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट मैच के दौरान गावस्कर ने चौथी पारी में बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे थे. इस तरह से उन्होंने टेस्ट मैच की चारों पारियों में दोहरा शतक लगाया था. 

Advertisement

गावस्कर 2 वेन्यू पर लगातार 4 शतक बनाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं- वानखेड़े स्टेडियम और पोर्ट ऑफ स्पेन पर उन्होंने यह कारनामा किया है. 

Advertisement

भारतीय महिला क्रिकेट टीम में दिखीं 'सुपरवुमेन', बाउंड्री पर ऐसा 'अनोखा' कैच लेकर किया हैरान- Video

जन्म के बाद अदला-बदली हो गई थी, मछुआरा बनने से ऐसे बचाया था चाचा ने
जब सुनील गावस्कर का जन्म हुआ तो उनके चाचा नारायण मसुरेकर ने बच्चे के बाएं कान पर एक छोटा सा छेद देखा था. अगले दिन उसके चाचा ने वहीं पालने में किसी और बच्चे को देखा - जिसके बायें कान  पर कोई छेद नहीं था, जिसके बाद उनके चाचा ने ये बात सभी को बताई. अस्पताल में फिर सभी ने उस बच्चे को खोजना शुरू किया. बाद में  उनके चाचा ने युवा गावस्कर को एक मछुआरे के पास सोते हुए पाया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: क्या केजरीवाल लड़ रहे हैं अपना सबसे मुश्किल चुनाव? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article