WTC Final : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के 'द ओवल' में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. जिसे लेकर सभी के मन में उत्साह है, फिलहाल दुनिया की सबसे पॉपुलर क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग भारत में खेली जा रही है. जहां पर भारत समेत विश्व भर के खिलाड़ी अपना जलावा दिखा रहे हैं. आईपीएल का फाइनल 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाना है. जिसके तुंरत बाद ही टीम इंडिया के खिलाड़ी WTC फाइनल के लिए इंग्लैंड उड़ान भरेंगे. लेकिन इसी बीच इस हाई वॉल्टेज मुकाबले से पहले बड़ी अपडेट सामने आई है. दरअसल ये मुकाबला इंग्लैंड की धरती पर खेला जाना है और इंग्लैंड में ड्यूक गेंद का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं इसमें ट्विस्ट ये है कि ये फाइनल भले ही इंग्लैंड में खेला जाने वाला है. लेकिन यहां पर ड्यूक नहीं बल्कि कूकाबुरा गेंद का इस्तेमाल इस मैच में किया जाएगा. दोनों ही टीमों ने ड्यूक के बजाय ऑस्ट्रेलियन कंडीशन्स में इस्तेमाल की जाने वाली गेंद कूकाबूरा से फाइनल मुकाबला खेलने पर सहमति जताई है.
ऐसे में पहली बार इंग्लैंड कंडीशन्स में भारतीय टीम कूकाबूरा गेंद से खेलते हुए नज़र आएगी. भारतीय टीम दूसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलती हुई नज़र आएगी. पहली बार 2021 में खेले गए फाइनल में भारत को न्यूज़ीलैंड से हार मिली थी.
कोहली ने कर ली है विराट तैयारी
आस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का मानना है कि अगले महीने होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में विराट कोहली के विकेट पर आस्ट्रेलिया के हर गेंदबाज की नजरें होंगी चूंकि उसका आत्मविश्वास आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद काफी बढ़ा है. आस्ट्रेलिया के सफलतम पूर्व कप्तान ने कहा ,‘‘ एक महीने पहले बेंगलोर में आईपीएल मैच के दौरान मेरी विराट से बात हुई और उसने बताया कि वह महसूस कर रहा है कि अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में लौट आया है .''
कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को खेले गए मैच में आईपीएल में अपना छठा शतक जड़ा और अब तक 13 मैचों में 538 रन बना चुके हैं . विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की गदा के अनावरण के मौके पर पोंटिंग ने कहा ,‘ मुझे यकीन है कि आस्ट्रेलिया के सभी गेंदबाजों की नजरें उसके विकेट पर होगी. फाइनल मुकाबला भारत के शीर्षक्रम और आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के बीच रहेगा और बेहतरीन टेस्ट क्रिकेट की सौगात मिलेगी .''
उन्होंने कहा कि भारत को तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी खलेगी. उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ी चोटिल है. केएल राहुल नहीं है और बुमराह की कमी भी खलेगी. लेकिन मोहम्मद शमी फॉर्म में है और उम्मीद है कि दोनों टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतार सकेंगी वरना क्रिकेटप्रेमियों को बहुत निराशा होगी. ''
--- ये भी पढ़ें ---
* WTC Final के लिए तीन टुकडों में इंग्लैंड के लिए रवाना होगी भारतीय टीम, यह है कारण
* गावस्कर ने चुने आईपीएल इतिहास के 4 सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, इन दिग्गजों का जिक्र नहीं किया