भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को लेकर बड़ी ख़बर सामने आ रही है. दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में ये कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2023, WTC फाइनल और एशिया कप मिस कर सकते हैं. क्योंकि उनकी इंजरी और सीरियस हो गई है , जिसके चलते रिकवर होने में उन्हें लगभग 5 से 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में आईपीएल के साथ-साथ वे WTC फाइनल में भी एक्शन में नज़र नहीं आएंगे. साथ ही एशिया कप में भी उनकी गैरमौजूदगी भारत को खल सकती है.
वैसे टीम के कप्तान रोहित शर्मा पहले ही साफ कर चुके हैं कि उनका टारगेट वनडे विश्व कप 2023 है और विश्व कप में अभी समय है तो बुमराह को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहता. लेकिन बुमराह को खेलते हुए देखने के लिए भी फैंस भी काफी लंबे समय से इंतज़ार कर रहे हैं. ऐसे में अगर ऐसा होता है तो फैंस का इंतज़ार और भी लंबा हो सकता है.
2022 के बाद नहीं रहे हैं रेगुलर
बता दें कि जसप्रीत बुमराह साल 2022 में इग्लैंड दौरे पर हमें खेलते हुए नज़र आए थे. जिसके बाद से वे एशिया कप 2022 और टी20 विश्व कप में भी बैक इंजरी के चलते नहीं खेल पाए थे. खासकर टी20 विश्व कप से पहले जब उनके बाहर होने की ख़बर सामने आई तो फैंस समेत इंडियन टीम को भी बड़ा झटका लगा था. अब जबकि वे भारत दौरे पर आई ऑस्ट्रेलियन टीम के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज़ में भी नहीं खेल पा रहे हैं. ऐसे में सभी को ये उम्मीद थी कि जल्द ही उनकी वापसी होगी और फैंस उन्हें विरेधियों के होश उड़ाते हुए देख पाएंगे. लेकिन जिस तरह की खबरें उनकी फिटनस को लेकर आ रही हैं उसे देखते हुए अगले 5 से 6 महीने तक फैंस उन्हें मिस करने वाले हैं.
जसप्रीत बुमराह ने विश्व क्रिकेट में जिस तरह से अपना दबदबा कायम किया है वो किसी से छिपा नहीं है. भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में पहुंचता है तो बुमराह का टीम में ना होना वाकई भारत को खल सकता है.
भारत के लिए फाइनल में पहुंचने की राह
भारतीय टीम के लिए फाइनल में पहुंचने की राह बेहद ही आसान है. अभी भारतीय टीम को ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और खेलने हैं. यदि भारतीय टीम दोनों टेस्ट मैच जीत जाती है तो फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा दोनों टेस्ट मैच ड्रा भी कर देती है तो टीम फाइनल में पहुंच जाएगी, भारतीय टीम के लिए एक जीत काफी है. अभी प्वाइंट्स टेबल में भारत के पास 64.06 का जीत प्रतिशत है. भारतीय टीम फाइनल में प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन टीम बनकर भी फाइनल में पहुंच सकती है.
--- ये भी पढ़ें ---
* "'PSL 2023: 'हीरो से बने जीरो' बाबर आजम का Shaheen Afridi ने खरतनाक गेंद से उड़ा डाला स्टंप, देखते रह गया कप्तान, Video
* 'WTC FINAL में पहुंचने की रेस हुई दिलचस्प, अब इन 3 टीमों के पास है मौका
स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi