वफादारी का ये सिला? सालों से अपनी टीम के जान थे ये 3 दिग्गज, अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें दूध में पड़ी मक्खी की तरह उठा फेंका

IPL 2025 Retention: आईपीएल में पिछले कई सालों से एक ही टीम की तरफ से शिरकत कर रहे थे ये 3 दिग्गज खिलाड़ी, लेकिन इस बार उनकी टीमों ने उन्हें रिटेन नहीं किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन 3 दिग्गजों का छुटा अपनी टीम का साथ

IPL 2025 Retention: सबकी उत्सुकता का जवाब मिल चुका है. आईपीएल के 18वें सीजन के लिए सभी टीमों को अपने कौन से खिलाड़ी सबसे अधिक महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने उनका चुनाव कर लिया है. रिटेंशन के दौरान कुछ हैरानी वाले फैसले भी देखने को मिले. पिछले कुछ सालों से एक ही टीम की तरफ से शिरकत करने वाले कई दिग्गजों को इस बार उनकी टीमों ने दूध में पड़ी मक्खी की तरह बाहर उठा फेंका है. बात करें ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में जो आईपीएल में कई सालों से शिरकत कर रहे थे, लेकिन आगामी सीजन के लिए उनकी टीमों ने रिटेंशन में उन्हें नहीं चुना है, तो उनके नाम कुछ इस प्रकार हैं- 

भुवनेश्वर कुमार 

भुवनेश्वर कुमार पिछले कई सालों से सनराइजर्स हैदराबाद की गेंदबाजी क्रम के रीढ़ थे, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया है. यही नहीं अब बेहद ही कम संभावना नजर आती है कि आगामी सीजन के लिए हैदराबाद उन्हें रिटेन करने वाली है. भुवनेश्वर साल 2014 से एसआरएच के साथ जुड़े हुए थे. टीम के लिए शिरकत करते हुए उनका प्रदर्शन भी काफी काबिलेतारीफ रहा. इस बीच वह ऑरेंज कैप भी हासिल करने में कामयाब रहे. हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद ने अब उनसे मुंह मोड़ लिया है.

ऋषभ पंत

ये कहा जाए कि पंत को पहचान दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिरकत हुए मिली है तो यह कहना गलत नहीं होगा. इसी टीम ने उन्हें भारतीय टीम तक पहुंचाने में मदद की. यही नहीं पंत ने यहीं से कप्तानी करना भी शुरू किया. मगर उनकी कप्तानी में जब दिल्ली को दम नहीं दिखा तो फ्रेंचाइजी ने उनसे दूरी बनाने के सोच ली. आगामी सीजन के लिए दिल्ली की तरफ से उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. साल 2017 से वह यहां शिरकत कर रहे थे. अब अगले साल वह किसी अन्य टीम की तरफ से जलवा बिखेरेंगे. 

Advertisement

जोस बटलर 

फैंस तो हैरान तब रह गए जब राजस्थान रॉयल्स की रिटेंशन लिस्ट से जोस बटलर का नाम गायब था. इंग्लिश दिग्गज बल्लेबाज साल 2018 से फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ा हुआ था, लेकिन इस बार फ्रेंचाइजी ने उनसे दूरी बना ली है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नीलामी के दौरान फ्रेंचाइजी एक बार फिर से उन्हें अपने बेड़े में शामिल करने के लिए जोर लगाएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ''मैं इसी पर...'' टॉप 3 में रोहित शर्मा को नहीं मिली जगह, क्या मुंबई के रिटेंशन से खुश हैं रोहित शर्मा? तोड़ी चुप्पी, दिया जवाब, VIDEO

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Ratan Tata Birth Anniversary: रतन टाटा का स्पेशल बर्थडे, और सादगी भरे जीवन की कहानी