भुवनेश्वर ने 'टेस्ट क्रिकेट नही खेलना चाहते' की चर्चाओं पर किया पलटवार, लगा 'सवालों' पर विराम

भुवनेश्वर (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर शनिवार को इस तरह की खबरें सूत्रों के हवाले से आयीं कि अब भुवी वनडे और टी20 फॉर्मेट के आधार पर ही अपनी तैयारी कर रहे हैं. और बहुत दिनों से उन्होंने ज्यादा वेट ट्रेनिंग नहीं की. यह भी लिखा गया कि इस सीमर की अब दीर्घकालिक क्रिकेट खेलने की कोई योजना नहीं हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भुवनेश्वर के जवाब के बाद अब स्थिति साफ हो गयी है
नई दिल्ली:

भारतीय सीमर भुवनेश्कर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने चल रहीं उन खबरों और चर्चाओँ पर पलटवार किया है किया है कि वह अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते. कुछ जगह सूत्रों के हवाले से इस तरह की खबरें चल रही थीं कि भुवनेश्वर कुमार अब टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहते क्योंकि अब सेलेक्टर उनमें दस ओवर फेंकने की भूख नहीं देखते और वह दीर्घकालिक क्रिकेट के प्रति अपना मोटीवेश खो चुके है. भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने खबरों पर अपने ट्विटर हैंडल से सफायी दी है. साथ ही, भुवनेश्वर के इस बयान से यह भी अब पूरी तरह से साफ हो गया कि राष्ट्रीय चयन समिति ने उन्हें इग्लैंड दौरे की करीब 24 सदस्यीय (4 स्टैंड-बाय) खिलाड़ियों की सूची से ड्रॉप किया गया. 

सिंगल रहने से परेशान हो गए हैं इमाम उल हक, मज़ेदार Memes शेयर कर बयां किया अपना दर्द

भुवी ने ट्विटर पर लिखा, ' मेरे बारे में इस तरह के कुछ आर्टिकल छपे हैं कि मैं टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलना चाहता. मैं स्पष्ट कर दूं कि मैंने तीनों फॉर्मेटों को ध्यान में रखते हुए खुद  को तैयार किया है. फिर मैं इसकी परवाह नहीं करता कि मेरा चयन हुआ है या नहीं और आगे भी मैं इसी रवैये और नजरिए के साथ तैयारी जारी रखूंगा." वहीं, भुवनेश्वर ने इस तरह की स्टोरी करने वालों पर तंज कसते हुए और सुझाव देते हुए कहा, कृपया "सूत्रों" के आधार पर अपने अनुमान न लिखें.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई पूर्व ऑलराउंडर ने वेदा कृष्णामूर्ति के प्रति बीसीसीआई के बर्ताव पर उठाया सवाल

भुवनेश्वर को लेकर शनिवार को इस तरह की खबरें सूत्रों के हवाले से कई मंचों के जरिए आयीं कि अब भुवी वनडे और टी20 फॉर्मेट के आधार पर ही अपनी तैयारी कर रहे हैं. और बहुत दिनों से उन्होंने ज्यादा वेट ट्रेनिंग नहीं की. यह भी लिखा गया कि इस सीमर की अब दीर्घकालिक क्रिकेट खेलने की कोई योजना नहीं हैं. 

Advertisement

बहरहाल, भुवनेश्वर के जवाब के बाद तमाम कयास और बातों पर विराम लग गया है. भुवी के जवाब से यह साफ हो गया है कि वह अभी भी टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं. और अगर उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में नहीं चुना गया, तो यह राष्ट्रीय चयन समिति का फैसला था. बता दें कि इन दिनों भुवनेश्वर के पिता काफी बीमार हैं. कैंसर से पीड़ित उनके पिता का इलाज  घर पर चल रहा है. वहीं, फैंस भी भुवी के बयान के बाद एकदम गदगद हैं. 

Advertisement
Advertisement

फैंस अभी भी हैरान हैं कि भुवी इंग्लैंड दौरे के लिए टीम में क्यों नहीं हैं

फैंस सुझाव भी दे रहे हैं

VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25  करोड़ में बिके थे. ​

Featured Video Of The Day
Maharashtra Elections में जीत के बाद Girish Mahajan का Uddhav Thackeray पर वार, सुनिए क्या बोले