भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों का किया बेड़ागर्क, ऐसा कमाल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने

IND vs PAK Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. बता दें कि भारत की जीत में हार्दिक ने कमाल किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पहले तो हार्दिक (Hardik Pandya) ने 3 विकेट लिए फिर 17 गेंद पर 33 रन बनाकर भारत के लिए मैच फिनिश किया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

IND vs PAK Asia Cup: भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 5 विकेट से हराकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है. बता दें कि भारत की जीत में हार्दिक ने कमाल किया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. पहले तो हार्दिक (Hardik Pandya) ने 3 विकेट लिए फिर 17 गेंद पर 33 रन बनाकर भारत के लिए मैच फिनिश किया. बता  दें कि मैच में जहां हार्दिक के ऑलराउंड परफॉर्मेंस ने महफिल लूटी तो वहीं भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने गजब की गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट लिए. 

भुवी ने बाबर आजम (Babar Azam) को आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिलाई थी. बता दें कि भुवी का यह परफॉर्मेंस भी शानदार रहा. इस मैच में भुवी ने जो कमाल किया उसकी चर्चा हर कोई कर रहा है. 

भुवी ने 4 विकेट लेकर एक खास रिकॉर्ड भी बना दिया. भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल मैच में 4 विकेट हॉल करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने तो वहीं, अब वो पाकिस्तान के खिलाफ T20I में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. अबतक भुवी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में 9 विकेट चटका लिए हैं. 

बाबर को भुवी ने चौंकाया
भुवनेश्वर ने दूसरे ओवर में बाबर ( Babar Azam) को बाउंसर डालकर चौका दिया और पूल शॉट खेलने के प्रयास में वह शॉर्ट फाइन लेग पर अर्शदीप को कैच दे बैठे. भुवी की बाउंसर शानदार थी. आउट होने के बाद बाबर के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी. 

MS Dhoni के साथ Virat Kohli की ये फोटो इंटरनेट पर छाई, '7+18' की जोड़ी याद कर हुए भावुक

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence | भारत के खिलाफ यूनुस किसका मोहरा? | Bangladesh Protest | Kachehri
Topics mentioned in this article