BHR vs HK: बहरीन ने रच दिया अनचाहा इतिहास, 16 साल में सुपर ओवर लागू होने के बाद पहली बार हुआ ऐसा

Bahrain vs Hong Kong: कुछ रिकॉर्ड वेरी-वेरी स्पेशल होते हैं. और यह रिकॉर्ड बनने में भी करीब 16 साल लग गए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bahrain vs Hong Kong: बहरीन और हांगकांग के बीच बहुत ही रोचक मैच हुआ. और मैच में इतिहास रचा गया
नई दिल्ली:

लो जी, जो टी20 क्रिकेट के पिछले 16 में नहीं हुआ,  वह बहरीन और हांगकांग  (Bahrain vs Hong Kong) के बीच खेले गए मैच में हो गया. आईसीसी सीडब्ल्यूसी चैलेंज लीग बी के मुकाबले में शनिवार को पहली बार ऐसा हुआ, जब शूटआउट मुकाबले में फेंके गए सुपर ओवर में एक भी रन नहीं बना. और यह दाग लगा बहरीन पर, जिसने शुक्रवार को क्वालालंपुर में हांगकांग के खिलाफ मैच खेला था. दोनों टीमों के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला हुआ और फिर टी20 के इतिहास में दर्ज हो गया.

मलेशिया ट्राई सीरीज में हांगकांग ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 129 रन बनाए. जवाब में बहरीन के ओपनर फियाज अहमद और प्रशांत कुरुप ने शुरुआती चार ओवरों में ही 30 रन जोड़कर अपनी टीम को शानदार शुरुआत दी. लेकिन यहां से नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरने शुरू हो गए और देखते ही देखते स्कोर 5 विकेट पर 67 रन गया. 

एक समय बहरीन को आखिरी ओवर में 13 रन बनाए थे. ओवर की पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर बराबर कर दिया. आखिरी गेंद पर नसरुल्ला आउट हो गए और मैच टाई हो गया.

सुपर ओवर में हुआ बहरीन के साथ यह 'हादसा'

मैच सुपर ओवर में पहुंचा, तो नासिर फिर से रन नहीं बना सके. हांगकांग का वेटरन स्पिनर अहसान खान ने उन्हें और सोहैल अहमद को लगातार गेंदों पर आउट किया. ICC के नियमों के हिसाब से लगातार दो गेंदों पर विकेट गिरने के साथ ही टीम विशेष की पारी खत्म हो जाती है. फिर हांगकांग ने सुपर ओवर की तीसरी गेंद पर जीत हासिल कर ली. कुल मिलाकर यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का 33वां ऐसा मैमच रहा, जो सुपर ओवर से तय हुआ. 
 

Featured Video Of The Day
Shilpa Shetty और Raj Kundra पर लगा 60 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोप, कपल का आरोपों से इनकार
Topics mentioned in this article