Ricky Ponting : 'धोनी से बेहतर है ऋषभ पंत'?, रिकी पोंटिंग के बयान ने फैन्स के बीच मचाई हलचल

Rishabh Pant vs MS Dhoni, रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसने फैन्स के बीच सुर्खिय़ां बटोर ली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Ricky Ponting big statement on Pant

Ricky Ponting on  Rishabh Pant: रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जो फैन्स के बीच सुर्खियां बटोर रहा है. पोंटिंग  ने पंत को एक बेहतरीन खिलाड़ी माना है और उम्मीद जताई है कि आने वाले समय में  पंत एक महान क्रिकेटर बनकर सामने आएंगे. पंत की तारीफ करते हुए पोंटिंग ने कहा कि, पंत ने खुद को साबित किया है. आईपीएल 2024 से पहले उन्हें नहीं लगा था कि वो आईपीएल (IPL) में खेलेंगे लेकिन इस खिलाड़ी ने शानदार वापसी की और सभी का दिल जीत लिया.

पोंटिंग ने स्काई स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पंत को लेकर कहा, " यह एक ऐसे खिलाड़ी की शानदार वापसी थी जो गंभीर रूप से घायल था. उसने हमें अपने एक्सीडेंट के बारे में जो कहानियां सुनाईं, मुझे नहीं लगता था कि वह आईपीएल (IPL) के आखिरी सीज़न में खेलेगा, लेकिन 12 महीने पहले, पंत ने कहा कि वह आईपीएल के लिए वापसी करेगा. हमने सोचा था कि हम उसे एक सब-प्लेयर के रूप में इस्तेमाल कर पाएंगे. लेकिन उसने सभी मैचों में विकेटकीपिंग की और हमारे लिए खुलकर रन भी बनाए. पंत टॉप स्कोरर में से एक था और उसने ICC T20 वर्ल्डकप 2024 में भारत की जीत में भी भूमिका निभाई. .

पंत एक खतरनाक क्रिकेटर है

बता दें कि पंत 19 सितंबर से चेन्नई में बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत के लिए खेलेंगे. रिकी पोंटिंग ने कहा कि "ऋषभ पंत एक खतरनाक क्रिकेटर हैं जो हर बार बल्लेबाजी करने के लिए उतरते समय प्रभावशाली पारी खेलना चाहते हैं. वह एक प्रभावशाली क्रिकेटर हैं. पंत पहले ही टेस्ट क्रिकेट में 4 या 5 शतक लगा चुके हैं और वह अपने खेल का लुत्फ़ उठाते हैं. धोनी ने (90) टेस्ट मैच खेले और 3 या 4 शतक (6) लगाए, लेकिन पंत के नाम पहले से ही 4 या 5 टेस्ट शतक हैं..वह एक धमाकेदार क्रिकेटर है." 33 टेस्ट में पंत का औसत 43.67 है और उनके नाम पांच शतक हैं. (Rishabh Pant vs MS Dhoni) 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nehru Letters: PM Museum ने Rahul Gandhi से की नेहरू के खत वापसी की मांग, Congress-BJP में मचा बवाल