Beth Mooney: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट इतिहास के पन्नों में अमर हो गईं बेथ मूनी, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Beth Mooney Made History: बेथ मूनी ने इतिहास रच दिया है. वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली नौवीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Beth Mooney

Beth Mooney Made History: मौजूदा समय में इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला बीते सोमवार (20 जनवरी 2025) को सिडनी स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पारी का आगाज करते हुए बेथ मूनी का बल्ला जमकर चला. इस दौरान उन्होंने एक खास उपलब्धि भी हासिल की. वह महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3000 या 3000 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की नौवीं, जबकि ऑस्ट्रेलिया की दूसरी खिलाड़ी बन गई हैं. खास मामले में उन्होंने अपने ही हमवतन साथी खिलाड़ी एलिसा हीली को पछाड़ा है. हीली ने महिला टी20 क्रिकेट में 3054 रन बनाए हैं. वहीं बीते कल 75 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए मूनी के नाम 3077 रन हो गए हैं. 

मेग लैनिंग के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड 

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की तरफ से टी20 क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने खास रिकॉर्ड मेग लैनिंग के नाम दर्ज है. उन्होंने 132 मैच खेलते हुए 121 पारियों में 36.61 की औसत से 3405 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम दो शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. लैनिंग के बाद दूसरे स्थान पर बेथ मूनी का नाम आता है. जिन्होंने 107 मैच खेलते हुए 101 पारियों में 3077 रन ठोके हैं. टॉप-3 में तीसरी ऑस्ट्रेलियाई महिला बल्लेबाज एलिसा हीली हैं. हीली ने अपनी टीम के लिए अबतक 162 मैच खेलते हुए 143 पारियों में 25.45 की औसत से 3054 रन बनाए हैं. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाली टॉप-3 बल्लेबाज 

3405 रन - मेग लैनिंग
3077 रन - बेथ मूनी
3054 रन - एलिसा हीली

सूजी बेट्स के नाम दर्ज है सबसे बड़ा कारनामा 

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का खास रिकॉर्ड न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज सूजी बेट्स के नाम दर्ज है. जिन्होंने 171 मैच खेलते हुए 168 पारियों में 29.38 की औसत से 4584 रन बनाए हैं. टी20 में उनके नाम एक शतक और 28 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

महिला टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी 

4584 रन - सूजी बेट्स - न्यूजीलैंड 
3761 रन - स्मृति मंधाना - भारत 
3589 रन - हरमनप्रीत कौर - भारत 
3426 रन - स्टैफनी टेलर - वेस्टइंडीज 
3405 रन - मेग लैनिंग - ऑस्ट्रेलिया 
3391 रन - सोफी डिवाइन - न्यूजीलैंड 
3371 रन - चमारी अथापट्टू - श्रीलंका 
3121 रन - डैनी व्याट-हॉज - इंग्लैंड 
3077 रन - बेथ मूनी - ऑस्ट्रेलिया 
3054 रन - एलिसा हीली - ऑस्ट्रेलिया 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IND vs ENG: पहले टी20 मुकाबले के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11 का हुआ ऐलान, बटलर से लेकर आर्चर तक, सभी धुरंधरों को मिला मौका
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Quran Burning: Masjid के सामने Quran जलाने वाले Salwan Momika को किसने और कहां दी मौत?
Topics mentioned in this article