मुझे लगता है कि.. वियान मुल्डर को तोड़ना चाहिए था ब्रायन लारा का वर्ल्ड रिकॉर्ड? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

Ben Stokes: मुल्डर जब 367 रन पर खेल रहे थे और लारा के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के इस दिग्गज के सम्मान में जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन पर घोषित करने का फैसला किया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Ben Stokes on Wiaan Mulder
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड के करीब पहुंचने पर पारी घोषित करने का फैसला लिया था.
  • बेन स्टोक्स ने मुल्डर के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे मौके दोबारा नहीं मिलते और यह कप्तान का व्यक्तिगत निर्णय था.
  • स्टोक्स ने यह भी कहा कि टीम को जीत मिली, जो सबसे महत्वपूर्ण बात है. लेकिन ऐसा मौका अब उन्हें कभी नहीं मिलेगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Ben Stoked on Wiaan Mulder: साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर की ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के विश्व रिकॉर्ड टेस्ट स्कोर के करीब पहुंचने के बावजूद पारी घोषित करने के लिए  अब बेन स्टोक्स ने रिएक्ट किया है. स्टोक्स का मानना है कि अब ऐसा मौका कभी नहीं मिलने वाला है. मुल्डर जब 367 रन पर खेल रहे थे और लारा के सर्वोच्च व्यक्तिगत टेस्ट स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ने से सिर्फ 34 रन पीछे थे. तब उन्होंने वेस्टइंडीज के इस दिग्गज के सम्मान में जिंबाब्वे के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी पांच विकेट पर 626 रन पर घोषित करने का फैसला किया.

स्टोक्स ने वियान मुल्डर को लेकर बात की और कहा, "उसे यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा.. मुझे लगता है कि एक कप्तान के तौर पर आप खुद ही ऐसा करना पसंद करेंगे, बजाय इसके कि आपका कप्तान आपको किसी महत्वपूर्ण दिन पर ऐसा करने के लिए कहे, लेकिन मुझे लगता है कि यह उसके लिए सही  था. य़ह उसका फैसला था.  उसने कुछ ऐसा कहा कि जहां लारा हैं वह रिकॉर्ड उन्हीं का होना चाहिए, लेकिन ये सच है उसे यह मौका दोबारा नहीं मिलेगा..उसकी बड़ी बात है कि, उन्हें जीत मिली, जो वाकई में सबसे बड़ी बात है जो मायने रखती है."

दूसरी ओर क्रिस गेल ने भी मुल्डर के ऐसा करने पर उनकी आलोचना की है गेल ने ‘टॉकस्पोर्ट' से कहा, ‘‘आप 367 रन पर थे तो आपको रिकॉर्ड बनाने की कोशिश तो करनी चाहिए थी. अगर आप दिग्गज बनना चाहते हैं, तो आप दिग्गज कैसे बनेंगे? दिग्गज बनने के साथ ही रिकॉर्ड भी बनते हैं.''उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह उनकी तरफ से एक गलती थी. उन्होंने रन बनाने की कोशिश ही नहीं की. हमें नहीं पता कि वह रन बना पाते या नहीं. लेकिन उन्होंने 367 पर पारी घोषित कर दी और उन्होंने वही कहा जो उन्हें कहना था.''

Advertisement

गेल ने कहा, ‘‘लेकिन टेस्ट मैच में 400 रन बनाने का मौका जिंदगी में एक बार ही मिलता है। नौजवान, तुमने बहुत बड़ा मौका गंवा दिया.पारी घोषित करने के फैसले के बाद मुल्डर ने कहा था कि लारा जैसे कद का खिलाड़ी इस रिकॉर्ड को बनाए रखने का हकदार है, मुल्डर ने कहा था, ‘‘ब्रायन लारा एक दिग्गज हैं। उनके कद का खिलाड़ी यह रिकॉर्ड बनाए रखने का हकदार है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Odisha Sexual Harassment Case: HOD के उत्पीड़न से परेशान छात्रा ने खुद को लगाई आग, सुनिए भाई का दर्द
Topics mentioned in this article