साउथ अफ्रीका के कार्यवाहक कप्तान वियान मुल्डर ने ब्रायन लारा के नाबाद 400 रन के टेस्ट रिकॉर्ड के करीब पहुंचने पर पारी घोषित करने का फैसला लिया था. बेन स्टोक्स ने मुल्डर के इस फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसे मौके दोबारा नहीं मिलते और यह कप्तान का व्यक्तिगत निर्णय था. स्टोक्स ने यह भी कहा कि टीम को जीत मिली, जो सबसे महत्वपूर्ण बात है. लेकिन ऐसा मौका अब उन्हें कभी नहीं मिलेगा.