आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले न्यूजीलैंड की टीम को लगा तगड़ा झटका

Ben Sears Out Of ICC Champions Trophy 2025: बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है. उनकी जगह पर बोर्ड ने टीम में जैकब डफी को शामिल किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेन सियर्स चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर

Ben Sears Out Of ICC Champions Trophy 2025: न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज बेन सियर्स हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए है. टूर्नामेंट का आगाज 19 फरवरी से हो रहा है. उससे पहले बेन सियर्स का चोटिल होना न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है. अब जब सियर्स हो गए हैं. ऐसे में उनकी जगह पर न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने जैकब डफी को अपनी टीम में शामिल किया है.

एनजेडसी ने अपने एक बयान में कहा, 'कराची में बुधवार (12 फरवरी 2025) को टीम के पहले अभ्यास सत्र के दौरान सियर्स को अपने बाएं हैमस्ट्रिंग में कुछ दर्द महसूस हुआ. जिसके उनका स्कैन कराया गया. रिपोर्ट में पता चला है कि उन्हें हल्की चोट है. इस चोट से उबरने में उन्हें कम से कम दो सप्ताह का समय लग जाएगा,'

बयान में आगे बताया गया है, 'इस समय सीमा का मतलब है कि सियर्स संभवतः दुबई में भारत के खिलाफ टीम के अंतिम ग्रुप ए मैच के लिए उपलब्ध हो पाएंगे. जिसकी वजह से उन्हें बाहर करने का फैसला लिया गया है.'

सियर्स की चोट ने डफी के लिए रास्ता साफ कर दिया है, जो वर्तमान में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एकदिवसीय त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए टीम में शामिल हैं.

न्यूजीलैंड चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में ग्रुप ए मैच में मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.

Advertisement

बेन सियर्स का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें बेन सियर्स के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए खबर लिखे जाने तक एक टेस्ट, दो वनडे और 17 टी20 मुकाबले खेले हैं. 

इस बीच सियर्स को टेस्ट की दो पारियों में 32.2 की औसत से पांच, वनडे की दो पारियों में कोई सफलता नहीं, जबकि टी20 की 15 पारियों  में 22.32 की औसत से 19 सफलता प्राप्त हुई है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'ओह्ह! ये तो गया...', मोहम्मद रिजवान आउट क्या हुए, पाकिस्तानी क्रिकेट प्रेमियों का टूट गया दिल, VIDEO

Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta के सामने कौन सी 9 चुनौतियां खड़ी हैं? | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article