PSL: इंग्लैंड के जेसन रॉय (Jason Roy) ने पाकिस्तान सुपर लीग में धमाल मचा दिया. रॉय ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में केवल 49 गेंद पर शतक जमाकर गेंदबाजों की खूब धुनाई की. पीएसएल के 15वें मैच में रॉय का तूफान आया जिसके आगे शाहीन अफरीदी और राशिद खान जैसे गेंदबाजों की नैया डूब गई. रॉय का टी-20 में यह पांचवां शतक है. पीएसएल के इतिहास में जेसन रॉय शतक जमाने वाले 12वें खिलाड़ी हैं. जेसन इसके अलावा क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से पीएसएल में शतक लगाने वासे पहले बल्लेबाज बने हैं. अपनी पारी के दौरान रॉय ने अपने टी-20 करियर में 7000 रन भी पूरे किए. टी-20 क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले रॉय दुनिया के 32वें बल्लेबाज और इंग्लैंड के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं. इंग्लैंड के रॉय का पीएसएल में यह पहला ही मैच है.
राशिद खान ने 'अनोखा शॉट' खेलकर पूछा, 'अब इसको क्या नाम दें', यूं मिला जवाब- Video
लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में रॉय 57 गेंद पर 116 रन बनाने के बाद आउट हुए. अपनी पारी में इंग्लिश खिलाड़ी ने 11 चौके और 6 छक्के लगए. रॉय को डेविड विसे (David Wiese) ने आउट कर पवेलियन भेजा, लेकिन आउट होने से पहले इंग्लैंड के इस बल्लेबाज ने फैन्स का खूब मनोरंजन किया. बता दें कि लाहौर कलंदर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए थे.
पूर्व चयनकर्ता की भविष्यवाणी, U-19 चैंपियन टीम का यह बल्लेबाज भारतीय टीम में नंबर 3 पर खेल सकता है
जब शाहीन अफरीदी के उड़ाए होश
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी वर्तमान क्रिकेट के बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं. लेकिन जेसन रॉय ने अफरीदी के खिलाफ भी गजब के शॉट खेले, इतना ही नहीं रॉय ने अफरीदी के खिलाफ सीधा छक्का भी लगाया जिसे देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं. राशिद खान के खिलाफ भी रॉय ने आक्रमक बल्लेबाजी की.
मेगा ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बारिश
आईपीएल मेगा ऑक्शन भी होने वाला है. ऐसे में जेसन रॉय पर अब फ्रेंचाइजी पैसे लूटाने के लिए तैयार होगी. रॉय ने 203.51 की स्ट्राइक रेट के साथ बनाकर धमाल मचा दिया है. देखना दिलचस्प होगा कि विस्फोटक इंग्लिश बल्लेबाज को ऑक्शन में खरीददार मिलता है या नहीं. पिछले साल IPL 2021 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉय को बेस प्राइस 2 करोड़ में खरीदा था. 2021 आईपीएल में रॉय ने 5 पारियों में कुल 150 रन ही बना पाए थे.
बाबर आजम के कैच ने लूट ली महफिल, देखकर आंखे खुली की खुली रह जाएगी- Video
अपने आईपीएल करियर में रॉय ने 13 मैच खेलकर 329 रन बनाए हैं. आईपीएल में रॉय अबतक हैदराबाद के अलावा दिल्ली और गुजरात के लिए खेल चुके हैं. बता दें कि हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले खेले गए वार्म अपमैच में भी रॉय ने धमाका किया था और 36 गेंद पर शतक जमाया था.
Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?.