"इन वजहों ने चेतन को किया इस्तीफा देने को मजबूर, नए अंतरिम चीफ सेलेक्टर का नाम भी सामने आया

BCCI's source ने बताया कि चेतन को चैनल के रिपोर्टर ने एक प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज के लिए जरूरी रिसर्च-वर्क के लिए बात करने के बहाने चेतन का यह स्टिंग किया. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
भारत के पूर्व चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • स्टिंग ने किया चेतन का पत्ता साफ
  • बीसीसीआई को इस्तीफा भेजा चेतन ने-सूत्र
  • चेतन को इस्तीफा देने के लिए कहा नहीं गया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

पिछले दिनों एक निजी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद चेतन शर्मा ने शुक्रवार को चीफे सेलेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया. स्टिंग ऑपरेशन में यूं तो चेतन की रिपोर्ट के साथ बातचीत सामानाय ही थी, लेकिन उनके पद को देखते हुए यह गरीमा के दायरे से बाहर था. और तभी से इस बात की अटकलें लगायी जा रही थीं कि बीसीसीआई उन्हें लेकर क्या रवैया अख्तियार करता है. शुक्रवार को चेतन के इस्तीफे के साथ ही बीसीसीआई की कार्यवाही को लेकर सवाल भी अपने आप ही खत्म हो गया. 

SPECIAL STORIES:

ऑस्ट्रेलिया ने 146 के साल के इतिहास में पहली बार लिया यह बड़ा फैसला

रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पाकिस्तान के इमरान खान को भी पछाड़ा- Video

इस विषय पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापने की शर्त पर कहा कि चेतन ने इस्तीफा बीसीसीआई सचिव को भेज दिया और इसे स्वीकार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि स्टिंग ऑपरेशन के साथ उनकी स्थिति असमर्थनीय हो चली थी. चेतन ने खुद ही इस्तीफा देने का फैसला किया और उनसे इस्तीफे के लिए नहीं कहा गया था. चेतन चयन समिति के बाकी सदस्यों क साथ कोलकाता में रणजी ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के लिए थे. बंगाल और सौराष्ट्र के बीच फाइनल मुकाबले से ईरानी ट्रॉफी टीम का चयन होना है. इस्तीफा स्वीकार होने के बाद चेतन दिल्ली के लिए रवाना हो गए और उन्होंने एयरपोर्ट पर जमा मीडियाकर्मियों की अनदेखी की. 

ऐसा माना जा रहा है कि स्टिंग ऑपरेशन ने चेतन की कही बातें बीसीसीआई के आला अधिकारियों को पसंद नहीं आयीं. साथ ही, वर्तमान राष्ट्रीय टीम के सदस्यों ने भी चेतन में अपना भरोसा खो दिया.  सूत्रों के मुताबिक कोच राहुल द्रविड़, कप्तान रोहित और हार्दिक पांड्या ने पूरी तरह से चेतन में अपना विश्वास खो दिया है. वास्तव में टीम चयन के लिए होने वाली मीटिंग में चेतन टेबल पर रोहित और हार्दिक के साथ नहीं बैठ सकते थे क्योंकि वह अपना सम्मान गंवा चुके थे. बहुत ज्यादा मुंह खोलने की कीमत चेतन को चुकानी पड़ी.  

माना जा रहा है कि टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों और स्पोर्ट स्टॉफ ने इस अविश्वास की बात बीसीसीआई अधिकारियों तक पहुंचा दी थी. चेतन को चैनल के रिपोर्टर ने एक प्रसिद्ध ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बनने वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज के लिए जरूरी रिसर्च-वर्क के लिए बात करने के बहाने चेतन का यह स्टिंग किया. 

बीसीसीआई सूत्र के अनुसार चेतन को यह कॉल तब आयी, जब  वह बतौर चेयरमान अपने दोनों कार्यकाल के बीच में थे. और वह बातचीत में कुछ ज्यादा ही बोल गए. मसलन जैसे हार्दिक पांड्या उनके दिल्ली स्थित घर आकर कप्तानी के लिए मक्खनबाजी किया करते थे. सूत्र ने कहा कि हार्दिक कभी चेतन के घर नहीं गए. वहीं, विराट प्रकरण को लेकर भी चेतन कुछ ज्यादा बोल गए. वहीं, पूर्व ओपनर शिव सुंदर दास अंतरिम चेयरमैन की भूमिका निभाएंगे. दास वर्तमान चयन समिति के सदस्यों में सबसे ज्यादा 23 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. 

Advertisement

IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़

Featured Video Of The Day
Himachal Flood: हिमाचल में तबाही का डर...सीन 'भयंकर' | बादलों की दहाड़...चट्टान चीरकर आई बाढ़