इंदौर पिच को लेकर हुआ था बवाल, अब BCCI ने लिया ये फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला गया था, जो सिर्फ तीन दिन में ही समाप्त हो गया था. ऐसे में पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
इंदौर पिच को लेकर काफी बवाल हुआ था.
नई दिल्ली:

इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया था. यह मुकाबला तीसरे दिन के पहले सेशन में ही समाप्त हुआ था. ऐसे में क्रिकेट के दिग्गजों द्वार पिच को लेकर काफी आलोचना की गई थी. वहीं आईसीसी ने भी इस पिच को खराब श्रेणी का दर्ज दिया था साथ ही पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए थे. वहीं अब इस पिच से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आई है. 

दरअसल, बीसीसीआई ने इंदौर पिच को खराब श्रेणी का दर्ज देने पर आईसीसी मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील की है. बीसीसीआई द्वारा इस मामले में आईसीसी को एक औपचारिक पत्र भेजा गया है. बीसीसीआई ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड की रेटिंग की रिव्यू की मांग की है.

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने इंदौर पिच को पूअर रेटिंग दी थी और साथ ही पिच को तीन डिमेरिट अंक दिए थे, जिसके बाद इंदौर पर बैन होने का खतरा बढ़ गया था. बता दें, पांच साल की अवधि में अगर किसी स्टेडियम को पांच डिमेरिट अंक मिलते हैं तो उसे एक साल के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन कर दिया जाता है. बताया जा रहा है कि बीसीसीआई ने इसी बात को ध्यान में रखते हुए आईसीसी मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील की है. बोर्ड के पास अब 14 दिनों का समय है.

Advertisement

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो, बीसीसीआई के एक सूत्र ने इस मामले में बताया कि आईसीसी मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील होनी थी, क्योंकि ऐसा लगा कि रेटिंग जल्दबादी में दी गई है. गौरतलब हो कि इंदौर टेस्ट के खत्म होने के कुछ ही घंटो में मैच रेफरी का फैसला आ गया था, जो असामान्य बात है. बीसीसीआई के अधिकारियों को भी लगता है कि इंदौर की पिच खराब थी. हालांकि, आईसीसी के फैसले की समीक्षा की गुंजाइश है. अगर संभव हुआ तो पिच को औसत से नीचे की रेटिंग मिल सकती है.

Advertisement

आईसीसी की दो सदस्यीय समीति अब बीसीसीआई की इस अपील पर गौर करेगी. आईसीसी के जनरल मैनेजर और क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन, मैच रेफरी के फैसले का रिव्यू करेंगे. इस दो कमेटी के सदस्यों में सौरव गांगुली और वसीम खान शामिल है, लेकिन हितों के टकराव के मामले को देखते हुए गांगुली की जगह कोई और ले सकता है.

--- ये भी पढ़ें ---

Advertisement

* न्यूजीलैंड ने आखिरी गेंद पर श्रीलंका को हराया, सांस रोक देने वाले मैच के बाद भारत WTC फाइनल में
* 'EPIC !! आखिरी गेंद पर कमेंट्री करते हुए कमेंटेटरों का हुआ बुरा हाल, होश उड़ से गए, देखें Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
PM Modi Ghana Visit: कौन हैं स्वामी घनानंद? जिनकी हो रही चर्चा | X-Ray Report | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article