रिशेड्यूल हो सकता है भारत का अफ्रीकी दौरा, BCCI रविवार तक लेगा बड़ा फैसला: सूत्र

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारतीय टीम को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है. दौरे के शुरू होने से पहले ही इसपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
रिशेड्यूल हो सकता है भारत का अफ्रीकी दौरा, BCCI रविवार तक लेगा बड़ा फैसला: सूत्र
भारतीय टीम (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिशेड्यूल हो सकता है भारत का अफ्रीकी दौरा
BCCI रविवार तक लेगा बड़ा फैसला: सूत्र
अफ्रीका दौरे पर तीनों प्रारूपों में करनी है टीम इंडिया को शिरकत
नई दिल्ली:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के खिलाफ जारी टेस्ट श्रृंखला की समाप्ति के बाद भारतीय टीम (Indian Team) को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है. दौरे के शुरू होने से पहले ही इसपर संकट के बादल मंडराने लगे हैं. दरअसल इन दिनों अफ्रीकी देशों में कोरोना वायरस महामारी के नए संस्करण ओमाइक्रोन का प्रसार तेजी से देखा जा रहा है. ओमाइक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए दोनों देशों के ही क्रिकेट बोर्ड चिंतित हैं. इस बीच NDTV को सूत्रों द्वारा खबर मिली है कि अगले रविवार तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) फैसला लेगा कि भारतीय टीम को अफ्रीका दौरे पर जाना है या नहीं. 

सुचना के मुताबिक बीसीसीआई ने क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) से इस मामले पर आंतरिक रूप से चर्चा करने के लिए कुछ वक्त मांगा है. सूत्रों द्वारा NDTV को मिली जानकारी के मुताबिक मौजूदा हालात को देखते हुए बीसीसीआई सीएसए से आगामी दौरे को कुछ दिनों के लिए टालने को कह सकती है.

AUS vs ENG: स्टोक्स एशेज में वापसी को तैयार, इस वजह से इतने दिन क्रिकेट से थे दूर

भारतीय बोर्ड का मानना है कि खिलाड़ियों का स्वास्थ्य हमारे लिए सबसे अहम है. इससे पहले देश के खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी कुछ ऐसी ही राय दी थी. उन्होंने कहा था कि बोर्ड को अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम को भेजने से पहले सरकार की हरि झंडी का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement

मुंबई टेस्ट में धोनी का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं अजिंक्य रहाणे

बता दें अफ्रीकी दौरे पर भारतीय टीम को क्रमशः तीन-तीन मैचों की टेस्ट और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है. टेस्ट और वनडे सीरीज के समापन के बाद दोनों टीमों के बीच चार मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जाएगी. 

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: Pahalgam Terror Attack पर बोले पीएम मोदी 'धर्म पूछ कर उन्होंने मारा, हमने'