Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई ने जारी किया बयान, जानें किस स्थिति में हैं स्टार विकेटकीपर

BCCI Update On Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई की तरह से जानकारी साझा की गई है. बताया जा रहा है कि उनके बाईं तर्जनी उंगली में चोट आई है. फिलहाल वह इलाज करा रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rishabh Pant
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीसीसीआई ने ऋषभ पंत की चोट के बारे में आधिकारिक जानकारी साझा की है जो उनकी बाईं तर्जनी उंगली में लगी है.
  • ऋषभ पंत फिलहाल अपनी चोट का इलाज करवा रहे हैं और पूरी तरह से मेडिकल टीम की निगरानी में हैं.
  • चोट के कारण ऋषभ पंत की फिटनेस और उपलब्धता पर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

BCCI Update On Rishabh Pant: ऋषभ पंत की चोट पर बीसीसीआई की तरफ से जानकारी साझा की गई है. बताया जा रहा है कि उनकी बाईं तर्जनी उंगली में चोट आई है. फिलहाल वह इलाज करा रहे हैं और मेडिकल टीम की निगरानी में हैं. पंत लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे सेशन में विकेट के पीछे बुमराह की एक गेंद को पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए थे.

दरअसल, टीम इंडिया की तरफ से पारी का 33वां ओवर लेकर मैदान में आए जसप्रीत बुमराह ने एक गेंद ओली पोप के पैरों को निशाना बनाते हुए डाला था. जहां पोप फ्लिक करने के प्रयास में चूक गए.

परिणाम यह रहा कि गेंद पोप को छकाते हुए विकेटकीपर की दिशा में चली गई. यहां पंत ने डाइव लगाते हुए गेंद को रोकने का प्रयास किया. मगर इसमें वह नाकामयाब रहे और गेंद के पीछे करुण नायर को दौड़ लगाते हुए देखा गया.

इस दौरान कैमरे में जब पंत को दिखाया गया तो हर कोई हैरान रह गया. इंग्लैंड में जमकर प्रदर्शन कर रहे पंत अपनी उंगलियों को पकड़े दर्द से कराहते हुए नजर आ रहे थे.

दर्द इतना तेज था कि उन्होंने तुरंत ड्रेसिंग रूम की तरफ से इलाज के लिए इशारा किया. मगर उपचार का भी उन्हें कुछ खास फायदा नहीं हुआ. जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर पवेलियन की तरफ बढ़ना पड़ा.

Advertisement

पंत के मैदान छोड़ने के बाद विकेट के पीछे की जिम्मेदारी को निभाने के लिए ध्रुव जुरेल मैदान में आए. जहां उन्होंने अच्छी विकेट कीपिंग का मुआयना कराते हुए ओली पोप (44) का एक शानदार कैच भी पकड़ा.

यह भी पढ़ें- VIDEO: बस निकल गया दम, पूरा करके दिखाओ रन, रवींद्र जडेजा ने ललकारा, मगर हिम्मत नहीं जुटा पाए जो रूट

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pune: पति-पत्नी के झगड़ में 11 महीने के मासूम बच्चे की मौत | Breaking News | Maharashtra
Topics mentioned in this article