भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली (Virat kohli) को उनके धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के लिए ट्विटर के जरिए बधाई दी है. बीसीसीआई का ट्वीट रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी देने के एक दिन बाद आया है. बोर्ड ने एक डिजाइन किए गए फोटो में विराट की कप्तानी के आंकड़ों को दिखाया है. इसमें दिखाया गया है कि विराट कोहली ने 95 मैचों में टीम इंडिया की कप्तानी की है जिसमें भारतीय टीम ने 65 में जीत हासिल की है और 27 में हार का सामना करना पड़ा. विराट को कप्तानी में जीत का प्रतिशत 70.43 का रहा जो कि अभी तक के सभी कप्तानों में सबसे अच्छा है. विराट की कप्तानी में भारत द्वारा खेली गई कुल खेली गई 19 द्विपक्षीय सीरीज में से 15 में जीत हासिल की है.
गुरुवार को बीसीसीआई (BCCI) ने अपने ट्वीट में लिखा "एक लीडर जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम को चलाया", धन्यवाद कप्तान.
इसके बाद बीसीसीआई (BCCI) ने दो और ट्वीट किए जिनमें विराट की पुरानी पारियों को याद किया गया है. एक ट्वीट में इंग्लैंड (England) के खिलाफ पुणे में खेली गई उनकी एक पारी की तस्वीर भी बीसीसीआई ने शेयर की.
एक और ट्वीट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2018 के एक मैच की तस्वीर शेयर की है. आपको बता दें कि टी20 फॉर्मेट में विराट कोहली ने खुद ही वर्ल्डकप से पहले छोड़ने का फैसला कर लिया था.
उन्होंने इसके पीछे वर्ल्कलोड मैनेजमेंट का हवाला दिया था. इसके बाद विराट आईपीएल ने आरसीबी की कप्तानी भी छोड़ दी. उन्होंने कहा था कि वे एक खिलाड़ी के तौर खेलते रहेंगे लेकिन अब और कप्तानी नहीं करना चाहते.
हालांकि एक टेस्ट फॉर्मेट में एक कप्तान के रूप में विराट कोहली बने रहेंगे. साउथ अफ्रीका दौरे के लिए बीसीसीआई टेस्ट टीम का ऐलान कर चुका है. टेस्ट में भी रोहित शर्मा को टीम इंडिया का उपकप्तान बना दिया गया है. भारत को इस दौरे पर तीन टेस्ट मैच और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं.
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 8 दिसंबर से ऐशेज, जानिए किसका पलड़ा रहेगा भारी
.