अब बदल जाएगा IPL मैच शुरू होने का टाइम, BCCI ने ब्रॉडकास्टरों को बताया नई Timing

बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगली बार बहुत अधिक डबल हेडर नहीं रखने की कोशिश की जाएगी लेकिन दोपहर के मैच के लिए उनकी कोशिश रहेगी कि मैच शाम 4 बजे शुरू किए जाएं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
शुरुआती 10 साल तक आईपीएल मैच शाम 4 और 8 बजे शुरू होते थे
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मीडिया राइट्स की बोली  लगने से पहले जो भी संभावित प्रसारक हैं उनको सूचित किया है कि अगले साल से आईपीएल (IPL) मैच शुरू करने का समय वे रात 8 बजे का चाहते हैं. 

यह पढ़ें- केएल राहुल का IPL में कोई तोड़ नहीं, यकीन नहीं तो पिछले 5 सीजन का ये खास रिकॉर्ड देख लें

एक क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज में  छपी खबर के अनुसार बीसीसीआई ने यह भी कहा है कि अगली बार बहुत अधिक डबल हेडर नहीं रखने की कोशिश की जाएगी लेकिन दोपहर के मैच के लिए उनकी कोशिश रहेगी कि मैच शाम 4 बजे शुरू किए जाएं. फिलहाल शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे और दोपहर के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे शुरू होते हैं. गर्मी के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- वरूण चक्रवर्ती ने फेंकी 108.7 kmph की रफ्तार से गेंद, गेंदबाज की इस मिस्ट्री को देख बल्लेबाज-विकेटकीपर के उड़े होश- Video

Advertisement

बीसीसीआई ने 2023-27 पांच के लिए टेलीविजन और डिजिटल अधिकारों के लिए बोली लगाने के इच्छुक कंपनियों के लिए एक विज्ञप्ति में इस  बात की जानकारी दी है. 10 साल के पहले भाग में आईपीएल मैच हमेशा शाम 4 और 8 बजे शुरू होते थे. केवल पांच साल की दूसरे पार्ट में, स्टार स्पोर्ट्स, ब्रॉडकास्टरों के अनुरोध पर, शुरुआती समय में बदलाव किया गया था, जिन्होंने 16,347 करोड़ रुपये में ये डील की थी.  स्टार का तर्क था कि शाम 7.30 बजे प्राइम टाइम में अतिरिक्त 30 मिनट का समय होगा, जब दर्शकों की संख्या बढ़ती है. इसलिए खेल को आधे घंटे पहले शुरू किया जाता था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?