BCCI ने अध्यक्ष चेतन शर्मा समेत पूरी चयन समिति को किया बर्खास्त, नयी कमेटी के लिए आवेदन जारी, देख लें

BCCI ने चयन समिति को बर्खास्त करते हुए नयी चयन समिति के लिए आवेदन भी मंगवा लिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बर्खास्त चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
विश्व कप की हार के बाद बीसीसीआई का पहला बड़ा फैसला
नयी चयन समिति के लिए आवेदन जारी
नए सेलेक्टरों के लिए शर्तें देखें, और आवेदन भेजें

टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup ) में हाल ही में सेमीफाइनल में हुई शर्मनाक विदाई का असर देखने को मिलना शुरू हो गया है. और इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को पहला बड़ा फैसला लेते हुए पूरी पांच सदस्यीय राष्ट्रीय चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है. बता दें कि बर्खास्त हुयी चयन समिति के चेयरमैन पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतन शर्मा हैं, जबकि बाकी सदस्य पूर्व क्रिकेटर सुनील जोशी, देवाशीष मोहंती, हरविंदर सिंह  हैं. संभवत: भारतीय क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला है, जब टीम के खराब प्रदर्शन की गाज चयनकर्ताओं पर गिरी है, जो बहुत ही हैरानी भरा दिख रहा है. बहरहाल, बोर्ड ने कड़ा फैसला लेते हुए नयी चयन समिति के लिए आवेदन भी जारी कर दिए  हैं. वैसे इस बात के आसार पहले से ही दिखाई पड़ रहे थे क्योंकि पिछले दिनों हुई बोर्ड की वार्षिक आम बैठक  (एजीएम) में आला अधिकारियों ने चयनकर्ताओं की कार्यशैली को लेकर नाखुशी जाहिर की थी. 

यह भी पढ़ें:  बारिश में धुला पहला मुकाबला, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे आखिरी दो टी20 मुकाबले

वहीं, बीसीसीआई ने नई चयन समिति के लिए आवेदन भी जारी कर दिए हैं. राष्ट्रीय चयन समिति का सदस्य बनने के लिए कुल मिलाकर पांच पद हैं, जो मध्य क्षेत्र, पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण क्षेत्र के लिए हैं. पदों के लिए पात्रता शर्तें इस प्रकार हैं: 

Advertisement

1. आवेदन करने वाला खिलाड़ी कम से कम 7 टेस्ट मैच खेला हो
2. खिलाड़ी ने कम से कम 30 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों
3.  आवेदनकर्ता ने कम से कम 10 वनडे और बीस प्रथम श्रेणी मैच खेले हों. 

Advertisement

इन शर्तों के अलावा आवेदन करने वाले खिलाड़ी ने कम से कम पांच साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो. साथ ही, खिलाड़ी विशेष किसी भी क्रिकेट कमेटी का सदस्य न हो. बता दें कि आवेदनकर्ता को अपना आवेदन नवंबर 28, शाम छह बजे तक भेज देना होगा. फॉर्म बीसीसीआई की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"लेफ्ट आर्म नहीं भी है तो क्या.......", ज़हीर खान ने उमरान मलिक को लेकर दिया बड़ा बयान

'ये दो क्रिकेटर भाई भारत को जीता चुके हैं वर्ल्ड कप, गरीबी से तय किया शोहरत तक का सफर

' कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड दौरे के लक्ष्य को लेकर किया साफ, बोले कि...

VIDE: अब सूर्यकुमार को रिकॉर्ड तोड़ने का मौका दूसरे टी20 में मिलेगा. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: CBSE ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के नतीजे | Top Headlines of the day
Topics mentioned in this article