BCCI ने जारी किया IPL 2024 का नीलामी कार्यक्रम, क्या है टाइमिंग, कितने खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, तमाम बातें

यह पहला मौका होगा, जब आईपीएल की नीलामी का आयोजन विदेशी धरती (दुबई) में होने जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
IPL Auction 2024: इस बार आईपीएल नीलामी का आयोजन दुबई में होगा
नई दिल्ली:

कुछ ही दिन बाद 19 दिसंबर को आयोजित होने वाली इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) का विस्तृत कार्यक्रम बीसीसीआई ने साफ कर दिया है. कुल मिलाकर दुबई में होने वाली इस नीलामी में 333 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी. इनमें से 214 खिलाड़ी भारतीय हैं, तो 119 विदेशी हैं, जबकि 12 खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों से हैं. कुल कैप्ड खिलाड़ी (देश के लिए खेल चुके) 116 हैं, तो अनकैप्ड (देश के लिए नहीं खेले) खिलाड़ियों की संख्या 215 है. इसमें से दो खिलाड़ी एसोसिएट्स देशों से हैं. आपके जहन में कई सवाल चल रहे होंगे. चलिए हम आपके लिए तमाम सवालों के जवाब लेकर आए हैं. जान लीजिए:

जानें कि कैसे रिंकू करोड़ों रुपये पाने से चूक गए

प्र: आईपीएल 2024 नीलामी का आयोजन कहां होगा
उ: नीलामी का आयोजन इस बार दुबई में होगा

प्र: खिलाड़ियों की बोली कितने बजे शुरू होगी?
उ: भारतीय समयानुसार बोली 2:30 बजे शुरू होगी

प्र: कुल कितने खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी?
उ: इस बार कुल मिलाकर 333 खिलाड़ियों के नामों पर बोली लगेगी. इसमें 214 भारतीय, 119 विदेशी खिलाड़ी (2 एसोसिएट्स देश के भी) शामिल हैं

Advertisement

प्र: कुल मिलाकर इस बार कितनी जगह खाली हैं? 
उ: सभी 10  फ्रेंचाइजी उपलब्ध 77 जगह के लिए बोली लगाएंगी. मतलब 333 खिलाड़ियों में से विदेशी सहित 77 खिलाड़ी चुने जाएंगे. इसमें से 37 भारतीय चुने जाएंगे, तो विदेशी खिलाड़ियों के लिए 30 जगह खाली हैं.

Advertisement

प्र: खिलाड़ियों का रिजर्व प्राइस क्या है?

उ: बोली के लिए सर्वाधिक रिजर्व या बेस प्राइस दो करोड़ रुपये है. और कुल मिलाकर पूरे विश्व कप से 23 खिलाड़ियों ने खुद का दो करोड़ रुपये बेस प्राइस रखा है. इसके अलावा 13 खिलाड़ियों ने अपना बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये निर्धारित किया है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Gang War In Bihar: Mokama Firing Case में Gangster Sonu गिरफ्तार, Anant Singh का करीबी भी दबोचा गया