राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर पर लगा था आजीवन बैन, अब बीसीसीआई ने दी बड़ी राहत

साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फिक्सिंग के आरोप पर राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर अजित चंदीला पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
राजस्थान रॉयल्स के पूर्व क्रिकेटर अजित चंदीला पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध लगाया था.
नई दिल्ली:

आईपीएल 2013 में  स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन प्रतिबंध झेल रहे अजीत चंदीला (Ajit Chandila) को बीसीसीआई (BCCI) के लोकपाल ने बड़ी राहत दी है. बीसीसीआई लोकपाल विनीत शरण ने अजीत चंदीला के आजीवन प्रतिबंध की सजा को घटाकर सात साल कर दिया गया है.  भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत (S. Sreesanth) और अंकित चव्हाण (Ankeet Chavan) के साथ-साथ अजीत चंदीला पर भी स्पॉट फिक्सिंग के आरोप लगे थे. इन तीनों क्रिकेटर्स को स्पॉट फिक्सिंग मामले में दिल्ली की पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार भी किया था.

साल 2013 में सामने आए इस स्पॉट फिक्सिंग मामले के बाद भारतीय क्रिकेट को बड़ा झटका लगा था. इस मामले के सार्वजनिक होने के बाद सर्वोच्च अदालत को हस्तक्षेप करना पड़ा था और बाद में बीसीसीआई के संविधान को भी बदलाव हुआ था. 

बीसीसीआई ने साल 2013 में इस मामले के सामने आने के बाद अजित चंदीला को किसी भी तरह की क्रिकेट गतिविधि से सस्पेंड कर दिया था. इसके बाद साल 2016 में अजीत चंदीला पर बीसीसीआई की अनुशासनात्मक समिति ने आजीवन बैन लगा दिया था. वहीं अब बीसीसीआई लोकपाल ने अजीत चंदीला पर साल 18 जनवरी 2016 से 7 साल का बैन लगाया है.  

Advertisement

साल 2017 में केरल हाई कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा श्रीसंत पर लगाए गए आजीवन प्रतिबंध को हटा दिया था. इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने साल 2015 में श्रीसंत को स्पॉट फिक्सिंग के तमाम आरोपों से बरी किया था, लेकिन बीसीसीआई ने उन पर आजीवन प्रतिबंध लगाया था.

Advertisement

हालांकि, बीसीसीआई ने बाद में श्रीसंत और अंकित चव्हाण पर लगे आजीवन बैन को हटा दिया था. श्रीसंत के पक्ष में आए आदेश के बाद चंदीला और चव्हाण ने भी अपने ऊपर लगे बैन को हटाने की मांग की थी. बता दें, बैन हटने के बाद श्रीसंत अपनी घरेलू टीम केरल की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे, जबकि अंकित चव्हाण मुंबई के अपने क्लब के खेले थे.

Advertisement

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension Updates: PM Modi की हाई लेवल मीटिंग खत्म, बैठक में क्या-क्या हुआ?