चैंपियंस ट्रॉफी के बाद कोच गौतम गंभीर पर BCCI ले सकता है बड़ा फैसला : सूत्र

BCCI May Take Big Decision On Gautam Gambhir After Champions Trophy: कोच गौतम गंभीर के ऊपर गाज गिरनी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो उनके ऊपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Gautam Gambhir

BCCI May Take Big Decision On Gautam Gambhir After Champions Trophy:  न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में भी मिली शिकस्त के बाद हेड कोच गौतम गंभीर के ऊपर गाज गिरनी शुरू हो गई है. सूत्रों के मुताबिक अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी उनकी देखरेख में टीम का प्रदर्शन नहीं सुधरता है तो उनके ऊपर बड़ा फैसला लिया जा सकता है. 43 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने जब से टीम इंडिया की कोचिंग संभाली है. तब से टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है. बल्कि रेड बॉल क्रिकेट में ब्लू टीम का प्रदर्शन लगातार डाउन ही हुआ है. 

पहले न्यूजीलैंड अब ऑस्ट्रेलिया में हुआ टीम इंडिया का बुरा हाल 

गंभीर की देखरेख में पहले टीम इंडिया को अपने घरेलू जमीं पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से टेस्ट क्रिकेट में व्हाइटवॉश का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट प्रेमी अभी इस बड़ी हार से उबर भी नहीं पाए थे कि टीम इंडिया को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी मुंह की खानी पड़ी. जिसके बाद से बोर्ड उनके ऊपर नाराज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नाकामयाबी मिलती है तो उनके ऊपर बड़ा फैसला लिया जाना तय है.

द्रविड़ के बाद गौतम गंभीर बने थे मुख्य कोच 

गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने के बाद टीम इंडिया का मुख्य कोच बनाया गया था. भारतीय टीम ने द्रविड़ की देखरेख में वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था, जबकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 को अपने नाम करने में कामयाब हुई थी. लोग गंभीर से भी कुछ उसी तरह के करिश्माई प्रदर्शन की आशा कर रहे थे. मगर उनके कार्यकाल में पहले भारतीय टीम को 27 सालों में पहली बार श्रीलंका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना. उसके बाद ब्लू टीम ने 36 सालों बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू जमीं पर टेस्ट सीरीज गंवाया. अब कई सालों बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शिकस्त मिली है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में दमदार गेंदबाजी का मिला ईनाम, अवॉर्ड के लिए पैट कमिंस से थी टक्कर

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Police की कार्रवाई, Drugs धंधे में जुड़े आधा दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार | NDTV की खबर का असर
Topics mentioned in this article