"बीसीसीआई चाहता है कि...", सूत्र ने किया बड़ा खुलासा, हेड कोच पद के लिए समय सीमा खत्म

BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पिछले दिनों हेड कोच पद के लिए आवेदन जारी किए थे, इसकी समय सीमा सोमवार को खत्म हो गई

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को लेकर बीसीसीआई के लिए फैसला करना आसान भी नहीं है
नई दिल्ली:

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन करने की समयसीमा सोमवार को खत्म हो गई, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) और पद के प्रबल दावेदार गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने इस पर चुप्पी साध रखी है. कोलकाता नाइट राइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब दिलाने वाले गंभीर की दावेदारी प्रबल लग रही है, लेकिन दोनों पक्षों ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई के सामने बहुत दमदार विकल्प नहीं है. वहीं, ऐसा भी अनुमान है कि किसी बड़े विदेशी नाम ने पद के लिये आवेदन नहीं किया है और बोर्ड सचिव जय शाह कह ही चुके हैं कि उन्हें ऐसे उम्मीदवार की तलाश है, जो भारतीय क्रिकेट के घरेलू ढांचे से बखूबी वाकिफ हो. बीसीसीआई की नजरें राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण पर थी लेकिन हैदराबाद के इस स्टायलिश पूर्व क्रिकेटर की पूर्णकालिक पद में कोई रुचि नहीं दिखाई.

गंभीर के जिस फैसले का मजाक बना रही थी दुनिया, उसी ने बदला गेम, KKR को बना दिया चैंपियन

बोर्ड के एक सूत्र ने खुलासा करते हुए बताया, ‘समय सीमा ठीक है, लेकिन बोर्ड फैसला लेने से पहले कुछ और समय ले सकता है. इस समय टीम टी20 विश्व कप की तैयारी में व्यस्त है. इसके बाद श्रीलंका और जिम्बाब्वे के दौरे पर सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जायेगा और एनसीए से कोई सीनियर कोच टीम के साथ जा सकता है. ऐसे में जल्दी क्या है.' सूत्र के अनुसार  केकेआर के मालिक शाहरुख खान के गंभीर से काफी घनिष्ठ संबंध हैं. लिहाजा उनके लिये आईपीएल टीम को छोड़ना आसान नहीं होगा.

सूत्र के अनुसार एक और पहलू यह है कि इस समय न्यूयॉर्क में मौजूद भारत के सीनियर खिलाड़ियों की गंभीर के कोच बनने की संभावना पर क्या राय है , इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. निश्चित तौर पर बीसीसीआई टीम के प्रमुख खिलाड़ियों से गौतम की कोचिंग शैली और तमाम पहलुओं पर राय लेगा ही लेगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Seelampur Murder Case: शव की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोग, गुस्साई भीड़ ने लगाया जाम