आईपीएल (IPL 2022) के लिए अभी से सरगर्मियां तेज हो गई हैं. फरवरी के पहले सप्ताह में आईपीएल (Indian Premier League) के लिए ऑक्शन बेंगलुरू में होने की बात सामने आ रही है. अंग्रेजी वेबसाइट में छपी रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई अगले महीने सभी टीमों के मालिकों की भी एक मीटिंग करने की तैयारी कर रहा है. इस बैठक में और कई मुद्दों के अलावा आईपीएल के आयोजन को लेकर 'प्लान बी' (IPL plan B) पर चर्चा की जाएगी. कोरोना के लगातार ओमीक्रोन (Omicron) के केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में अगर मार्च-अप्रैल तक केस बहुत ज्यादा बढ़ गए तो आईपीएल का आयोजन कहां करवाया जा सकता है इसको लेकर इस बैठक में चर्चा की जाएगी.
यह पढ़ें- पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए CEO ने बोल दी सारी सच्चाई, श्रीलंकाई टीम बस पर हमले का किया जिक्र
एक अंग्रेजी क्रिकेट वेबसाइट में छपी खबर के अनुसार वैसे तो लीग 2 अप्रैल को चेन्नई से शुरू होने जा रही है. अगर कोविड से हालात सामान्य रहे तो लीग को पहले की तरह 'होम और अवे' के आधार पर आयोजित किया जाएगा. अगर स्थिति खराब हो जाती है तो उसके लिए विकल्प अभी से तलाशने की कोशिश हो रही है. क्योंकि पिछली बार बीसीसीआई के पास कोई ठोस योजना नहीं थी तो लीग को बीच में रोकना पड़ा और फिर बाद में यूएई (UAE) में इसे पूरा किया गया. वैसे इस मीटिंग में दो नई टीमों लखनऊ और अहमदाबाद (Lucknow and Ahmedabad) को ऑनबोर्ड भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अजब अंदाज में बल्लेबाज हुआ बोल्ड, आउट होने पर देखने लगा गेंदबाज को, देखें Video
इस मीटिंग में इस बात पर भी चर्चा की जाएगी कि अगर कोविड के केस ज्यादा होने लगते हैं तो आईपीएल को पश्चिम भाग (मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, बड़ौदा और राजकोट) तक ही सीमित कर दिया जाए. इस पूरे क्षेत्र में काफी स्टेडियम हैं और टीमों को बहुत ज्यादा ट्रैवल नहीं करना पड़ेगा. इस बीच, बीसीसीआई में हाल ही में सबसे अधिक चर्चा में रहे बिंदुओं में से एक, अहमदाबाद की नई फ्रेंचाइजी की स्थिति रही है. इसको लेकर भी बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से औपचारिक बातचीत होनी बाकी है. इन दोनों टीमों के अपने लिए तीन तीन खिलाड़ियों की भी तलाश है जिसके लिए बीसीसीआई ने 25 दिसंबर तक का समय दिया है लेकिन अब खबरें ये हैं कि इस तारीख को बढ़ाया जा सकता है.
'पेरिस ओलिंपिक में पदक जीतना लक्ष्य,' NDTV से बोले बैडमिंटन चैंपियन किदाम्बी श्रीकांत
.