IND vs WI : जानिए स्टेडियम में बुलाए गए ये स्पेशल गेस्ट कौन हैं, BCCI ने शेयर की है तस्वीर

भारत और वेस्टइंडीज (IND vs WI) के बीच ये श्रृंखला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. मैदान पर वैसे तो दर्शकों के आने की अनुमति नहीं है लेकिन इस मैच के लिए कुछ स्पेशल गेस्ट को बुलाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
भारतीय टीम ने पांचवीं बार ये वर्ल्डकप अपने नाम किया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अंडर 19 वर्ल्डकप विजेता टीम पहुंची मैच देखने
अहमदाबाद स्टेडियम में किया गया सम्मानित
पूरी टीम ने उठाया मैच का लुत्फ
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम ( Team India) गुरुवार को अहमदाबाद में दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ दूसरा वनडे मैच खेल रही है. भारतीय टीम को शुरुआती झटकों का सामना करना पड़ा है. बाद में केएल राहुल और सुर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के बीच में अच्छी साझेदारी भी हुई है. कप्तान रोहित शर्मा, उनके नए सलामी जोड़ीदार ऋषभ पंत और नंबर 3 विराट कोहली सभी जल्दी आउट हो गए. पहले बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिए अभी मुश्किलों भरा रहा है. 

य़ह पढ़ें- IPL 2022: RCB का कौन होगा संभावित कप्तान? पूर्व कैप्टन ने बताया नाम

भारत और वेस्टइंडीज (INDvsWI) के बीच ये श्रंखला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही है. मैदान पर वैसे तो दर्शकों के आने की अनुमति नहीं है लेकिन इस मैच के लिए कुछ स्पेशल गेस्ट को बुलाया गया है. भारत की अंडर 19 की विजेता टीम  इस मैच को देखने के लिए मैदान पर दर्शकों के रूप में आई हुई है. बीसीसीआई ने भी एक तस्वीर शेयर की है जिसमें भारतीय अंडर 19 के युवा खिलाड़ी खेलते हुए नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- IPL 2022: इन 5 खिलाड़ियों को टारगेट करेगी मुंबई इंडियंस, एक खिलाड़ी पर तो कर सकती है पैसों की बारिश

Advertisement

दरअसल एक सम्मान के रूप में अंडर 19 टीम को इस मैच में बुलाया गया है. भारत ने पांचवीं बार इस वर्ल्डकप की ट्रॉफी को अपने नाम किया है. भारतीय टीम का अंडर 19 वर्ल्डकप में हमेशा ही दमदार प्रदर्शन किया है. जैसा की आपको मालूम ही होगा कि एंटीगुआ में फाइनल मैच में में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर यश-धुल की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने रविवार को अंडर-19 विश्व कप जीत था.  राज अंगद बावा फाइनल के स्टार थे क्योंकि उन्होंने पांच विकेट लिए और मध्य क्रम में स्कोर का पीछा करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. निशांत सिंधु के नाबाद 50 ने भारतीय  टीम को जीत दिलाई.  शेख रशीद ने भी 50 रन बनाए जबकि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रवि कुमार की गेंद से शुरुआती स्पेल ने इंग्लैंड को बैकफुट पर ला दिया. 

Advertisement

क्रिकेट में Wicket Keepers की रैंकिंग क्यों नहीं होती?  

Featured Video Of The Day
JNU का Turkiye University से समझौता रद्द, Pakistan के 'दोस्तों' पर शिकंजा! | NDTV Duniya