IPL के टाइटल स्पॉन्सर को लेकर BCCI का बड़ा फैसला, चीन की कंपनियों पर लगाया 'बैन'- रिपोर्ट

IPL Title Sponsor: बीसीसीआई ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के लेकर नियमों को सख्त कर दिया है. बीसीसीआई ने संकेत दिए हैं कि इस बार चाइन की कंपनियों या ब्रांड की बोलियों पर विचार नहीं करेगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
BCCI : बीसीसीआई ने आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर के लेकर नियमों को सख्त कर दिया है.

IPL Title Rights: दुबई में आईपीएल 2024 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है और अब सभी फ्रेंचाइजी सीजन के आगाज के लिए अपनी तैयारियाों को अंतिम रूप देने में लही हैं. बीसीसीआई भी आईपीएल के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है. आईपीएल 2024 की शुरुआत से पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बोर्ड आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की तलाश कर रहा है और इस बार कुछ कड़े शर्त लगाए गए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल के टाइटल स्पॉन्सर की तलाश में बीसीसीआई ने इस बात के संकेत दिए हैं कि बोर्ड चाइन की कंपनियों या ब्रांडों की बोलियों पर विचार नहीं करेगा. बीसीसीआई उन देशों की कंपनियों के साथ नहीं जुड़ना चाहता है कि जिनका भारत के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध नहीं हैं.

हालांकि बीसीसीआई द्वारा किसी देश या ब्रांडों का स्पष्ट रूप से उल्लेख नहीं किया गया है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई का यह फैसला सार्वजनिक प्रतिक्रिया और चीनी स्मार्टफोन निर्माता वीवो के साथ नकारात्मक अनुभव के कारण है. भारत और चीन के बीच चले आ रहे सीमा विवाद के बाद यह स्थिति पैदा हुई. मई 2020 में चीन और भारतीय सेना लद्दाख के कई क्षेत्रों में एक दूसरे के आमने-सामने आई थीं. इसके चलते विवाद काफी बढ़ था और जून 2020 में दोनों देशों के सीमा पर हिंसक झड़प हुई थी. इस हिंसक झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हुए थे. इसके बाद, बोर्ड और वीवो ने पांच साल के करार को बीच में ही सम्पात किया था, जिसके बाद टाटा समूह ने टाइटल स्पॉन्सर के अधिकार हासिल किए थे.

Advertisement

इसके अलावा बीसीसीआई सट्टेबाजी और जुआ कंपनियों के अलावा, फैंटेसी गेम्स, स्पोर्ट्सवियर और क्रिप्टोकरेंसी से जुड़ी कंपनियों की बोलियां भी खारिज कर रहा है. बीसीसीआई ने बोली के लिए अपात्रता के मानदंडों की रूपरेखा तैयार की है, जिसमें जुआ और सट्टेबाजी फर्मों, फैंटेसी गेमिंग, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग, क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज, क्रिप्टोकरेंसी टोकन और अल्कोहल उत्पादों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं. विशेष रूप से, स्पोर्ट्सवियर के उत्पादन में शामिल कंपनियों पर एक अजीब प्रतिबंध है. इसके अलावा टैक्स हेवन के अधिकार क्षेत्र से काम करने वाली कंपनियों को अनुमति नहीं दी जाएगी. इसमें मॉरीशस और ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह जैसे देशों की ओर इशारा किया गया है.

Advertisement

आईपीएल टाइटल स्पॉन्सर के लिए टाटा समूह का पिछला करार पिछले सीजन के बाद पूरा हो गया था ऐसे में बोर्ड को एक नए टाइटल स्पॉन्सर की जरुरत है. आगामी टाइटल स्पॉन्सर समझौता पांच साल के लिए तय किया गया है. टाइटल स्पॉन्सर के तौर पर टाटा ग्रुप ने पिछले दो सीजन में 360 करोड़ रुपये का भुगतान बोर्ड को किया था. ऐसे में इस बार 360 करोड़ रुपये का आरक्षित मूल्य रखा गया है. टाइटल स्पॉन्सर के लिए बोली 13-14 जनवरी को लगाई जा सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: हार्दिक पांड्या अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर, IPL खेलने पर भी सस्पेंस- सूत्र

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया खत्म कर पाएगी 31 साल का सूखा? अफ्रीकी धरती पर सीरीज जीतने को लेकर बोले द्रविड़- "आपको थोड़े से भाग्य की..."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Purvottanasana: हाथ, कंधे, पीठ और कलाई होती है मज़बूत | Fit India | Yoga | NDTV India