BCCI ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान. रणजी ट्राफी, विजय हजारे और सैयद मुश्ताक टूर्नामेंट, कब और किस वेन्यू पर होंगे

बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सीजन के पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 6 शहरों में होंगे. कोलकाता रणजी ट्रॉफी के सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
बीसीसीआई ने घरेलू सत्र के शेड्यूल का किया ऐलान

बीसीसीआई (BCCI) ने घरेलू सीजन के पूरे शेड्यूल और वेन्यू की घोषणा कर दी है. इस बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के मुकाबले 6 शहरों में होंगे. कोलकाता रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) के सभी नॉकआउट मैचों की मेजबानी करेगा, जबकि मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के नॉकआउट मैच दिल्ली में होने वाले हैं. इसके अलावा विजय हजारे नॉकआउट मैचों का वेन्यू स्थान चेन्नई होगा. बीसीसीआई ने राज्य संघों से खेलों के आवंटन के लिए 1 सितंबर तक बोर्ड को मैदान की उपलब्धता के बारे में सूचित करने को भी कहा है. बीसीसीआई ने पहले फैसला किया था कि आगामी घरेलू सत्र के लिए प्रत्येक टीम में अधिकतम 30 सदस्य हो सकते हैं जिसमें न्यूनतम 20 खिलाड़ी शामिल होंगे. वहीं. सहायक कर्मचारियों की संख्या कुल 10 तक सीमित रह सकीत है. सीजन की शुरुआत महिला अंडर -19 टूर्नामेंट से होनी है और सैयद मुश्ताक अली 27 अक्टूबर से शुरू होगा.

Video: ओमान में यशस्वी जायसवाल ने दिखाया हुनर, लगाए ताबड़तोड़ 5 छक्के, पार्किंग में पहुंचाई गेंद

वहीं, रणजी ट्रॉफी 5 जनवरी से शुरू होगी. बोर्ड ने राज्य संघों को COVID से संबंधित मुद्दों के प्रबंधन के लिए प्रत्येक दस्ते में एक टीम चिकित्सक चुनने के लिए सूचित किया है. टीम फिजिशियन टीम फिजियोथेरेपिस्ट से अलग है और इसमें 10 सपोर्ट स्टाफ शामिल है. खिलाड़ियों के अंतरराज्यीय स्थानांतरण और पंजीकरण की अंतिम तिथि विशिष्ट टूर्नामेंट की शुरुआत से 15 दिन पहले होगी. 

टूर्नामेंट के लिए ग्रुपिंग और क्वालिफिकेशन सिस्टम के लिए, सैयद मुश्ताक अली टी 20 ट्रॉफी, रणजी ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी के लिए, पांच एलीट ग्रुप होंगे, जिसमें छह टीमें होंगी और आठ टीमों के साथ एक प्लेट ग्रुप होगा. सभी ग्रुप में प्रति टीम पांच मैच होंगे.

Advertisement

शाकिब अल हसन ने चुनी अपनी पसंद की ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए केवल एक बांग्लादेशी खिलाड़ी को दी जगह

Advertisement

पांच एलीट ग्रुप के विजेता सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेंगे. प्रत्येक एलीट ग्रुप से दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें और प्लेट ग्रुप की विजेता तीन प्री-क्वार्टर फाइनल खेलेंगी और तीन विजेता क्वार्टर लाइन-अप को पूरा करेंगे. सीनियर महिला वनडे, टी20 और महिला अंडर 19 (वन-डे) के लिए पांच एलीट ग्रुप होंगे जिनमें छह टीमें होंगी और एक प्लेट ग्रुप में छह टीमें होंगी

Advertisement

VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी. ​

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Action मोड में Delhi CM Rekha Gupta, Cabinet Meeting में लिए बड़े फैसले | PM Modi |BJP
Topics mentioned in this article