TV स्टिंग ऑपरेशन के बाद बुरे फंसे BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा, भारतीय टीम के कई 'राज' आए बाहर

भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज और BCCI के मौजूदा मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Australia) के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
TV स्टिंग ऑपरेशन के बाद बुरे फंसे BCCI के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा, भारतीय टीम के कई 'राज' आए बाहर
Chetan Sharma

Chetan Sharma controversy: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा (Chetan Sharma) मंगलवार को एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में चयन मसलों से जुड़े मामलों का कथित तौर पर खुलासा करने के कारण विवाद में फंस गए. BCCI ने हाल में चेतन को दूसरी बार चयन समिति का अध्यक्ष (BCCI chief selector) बनाया था. इससे पहले उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) के लचर प्रदर्शन के बाद हटा दिया गया था.

चेतन शर्मा को ज़ी न्यूज़ के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) जैसे खिलाड़ियों पर आक्षेप लगाते हुए दिखाया गया है. उन्होंने कथित तौर पर कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली के साथ बातचीत का भी खुलासा किया है.

शर्मा ने आरोप लगाया के खिलाड़ी 80 से 85 प्रतिशत फिट होने के बावजूद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में जल्द वापसी के लिए इंजेक्शन लेते हैं.

Advertisement

भारत के इस पूर्व तेज गेंदबाज ने यह भी आरोप लगाया कि सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज (India vs Australia) के लिए बुमराह की वापसी को लेकर उनके और टीम प्रबंधन के बीच मतभेद थे.

Advertisement

Hardik Pandya ने पत्नी नतासा स्टेनकोविक के साथ फिर से शादी की, देखें रोमांटिक सेरेमनी की खूबसूरत Pics

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई स्टार ने स्टीव स्मिथ पर एलन बॉर्डर की "हास्यास्पद" टिप्पणी पर ये कहा, सलाह को किया दरकिनार

बुमराह अभी टीम से बाहर हैं और उनके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) और उसके बाद तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलने की संभावना नहीं है.

Advertisement

शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि पूर्व कप्तान विराट कोहली और BCCI के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) के बीच अहंकार की लड़ाई थी.

Advertisement

PTI ने इस बारे में जब शर्मा से संपर्क किया तो वह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं थे.

पता चला है कि BCCI इस मामले पर गौर कर रहा है क्योंकि राष्ट्रीय चयनकर्ता अनुबंध से जुड़े होते हैं और उन्हें मीडिया से बात करने की अनुमति नहीं होती है.

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, "बीसीसीआई के सचिव जय शाह चेतन के भविष्य को लेकर फैसला करेंगे. प्रश्न यह उठता है कि क्या टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या या वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा यह जानते हुए कि चेतन आंतरिक चर्चाओं का खुलासा कर सकते हैं, उनके साथ चयन बैठक में बैठना चाहेंगे."

IND vs AUS: फैंस के लिए खुशखबरी, दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ेगा ये स्टार खिलाड़ी, BCCI का ऐलान

WPL: विमेंस प्रीमियर लीग के शेड्यूल का हुआ ऐलान, पहले मैच में इन दो टीमों के बीच होगा मुकाबला

Video: "बाबर आजम या किसी 10वें नंबर के बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना एक ही बात है", मो. आमिर का चौंकाने वाला बयान

कौन है कश्मीर की Jasia Akhtar, जो महिला प्रीमियर लीग में दिखाएंगी अपना जलवा

Featured Video Of The Day
वक्फ बोर्ड का Muhammad Ghori से क्या है Connection?