BCCI Central Contracts: श्रेयस की वापसी तय! ईशान पर फंसा पेंच, जल्द जारी होने वाली है BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट

BCCI Central Contracts: रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों की आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया जा सकता है. जिसमें इन खिलाड़ियों की किस्मत चमक सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer

BCCI Central Contracts: मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही बीसीसीआई की तरफ से खिलाड़ियों की आगामी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी किया जा सकता है. उम्मीद जताई जा रही है कि पिछली बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर रहने वाले युवा स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की दोबारा वापसी हो सकती है. मगर ईशान किशन को लेकर अब भी संदेह की स्थिति बनी हुई है. 

खबरों की माने तो आगामी शनिवार (29 मार्च 2025) को बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और मुख्य कोच गौतम गंभीर की उपस्थिति में एक बैठक होने वाली है. इस दौरान विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे बड़े नामों पर भी चर्चा होगी. मौजूदा समय में ये तीनों खिलाड़ी केवल दो प्रारूप टेस्ट और वनडे में ही शिरकत कर रहे हैं. 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट पर गौर करें तो इन तीनों ही खिलाड़ियों को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट ए प्लस की श्रेणी में रखने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट में बताया गया है कि इन तीनों ही खिलाड़ियों को जसप्रीत बुमराह के साथ इसी श्रेणी में रखा जाएगा.

रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है, 'श्रेयस अपना अनुबंध फिर से हासिल करने के लिए तैयार हैं और यह शीर्ष श्रेणी में होगा. हालांकि, ईशान के मामले में अभी भी चर्चा चल रही है.'

आपको बता दें कि भारतीय टीम में वापसी करते हुए श्रेयस अय्यर का प्रदर्शन सराहनीय रहा है. टीम के लिए वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सर्वोच्च स्कोर रहे. इसके अलावा आईपीएल में भी वह पंजाब किंग्स का नेतृत्व करते हुए अच्छे टच में नजर आ रहे हैं. 

श्रेयस अय्यर ही नहीं हाल ही में बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल जिन्हें टी20 प्रारूप का उपकप्तान बनाया गया है. उन्हें लेकर खबर सामने आ रही है कि उन्हें ग्रेड बी से ग्रेड ए में पदोन्नत किया जा सकता है.

Advertisement

इन स्टार खिलाड़ियों के अलावा 'मिस्ट्री स्पिनर' वरुण चक्रवर्ती, ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और अभिषेक शर्मा को भी इस बार बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल किए जाने की चर्चा है. 

आपको बता दें कि ए प्लस श्रेणी में रिटेनरशिप फीस सात करोड़ रुपये है, जबकि ए श्रेणी में यह पांच करोड़ रुपये है. ग्रेड बी और सी में शामिल खिलाड़ियों को क्रमशः तीन करोड़ और एक करोड़ रुपये का भुगतान किया जाता है. केंद्रीय अनुबंध राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा मुख्य कोच और सचिव (देवजीत सैकिया) के परामर्श पर यह तैयार होता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'रोहित शर्मा को 20 किमी...', भारतीय टीम के कोच बने तो क्या करेंगे योगराज सिंह? बयान ने मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Lalan Singh ने गिनाए विपक्ष के पाप | Waqf Bill | NDTV India
Topics mentioned in this article