BCCI मीटिंग में रोहित-विराट और द्रविड़ के भविष्य पर हो सकता है बड़ा फैसला, T-20 में हार्दिक बनाए जा सकते हैं नए कप्तान

बीसीसीआई (BCCI) आज एपेक्स काउंसिल की मीटिंग (BCCI Meeting) करने वाली है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
रोहित-विराट और द्रविड़ के भविष्य पर हो सकता है बड़ा फैसला

बीसीसीआई (BCCI) आज एपेक्स काउंसिल की मीटिंग (BCCI Meeting) करने वाली है जिसमें कई बड़े फैसले लिए जा सकते हैं. खासकर रोहित शर्मा की कप्तानी पर फैसला लिया जा सकता है. दरअसल, टी-20 की कप्तानी को लेकर बीसीसीआई आज बड़ा फैसला कर सकता है. हो सकता है कि आज ही बीसीसीआई टी-20 की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या को दे दे. इस साल भारत को तीन अलग-अलग प्रारूपों के नए कप्तान मिल सकते हैं. इसपर भी बीसीसीआई आज चर्चा करने वाली है. इसके अलावा टी-20 में रोहित शर्मा, विराट कोहील जैसे दिग्गजों के भविष्य पर भी बीसीसीआई चर्चा करेगी. 

ईशान किशन ने चुना वर्ल्ड क्रिकेट के टॉप 4 बेस्ट गेंदबाजों को, लिस्ट में एक भारतीय और एक पाकिस्तानी बॉलर भी

राहुल द्रविड़ पर चर्चा
कोच राहुल द्रविड़ के कार्यकाल को लेकर बीसीसीआई चर्चा कर सकती है. टी-20 में बीसीसीआई कप्तान के अलावा नए कोच को लाने पर अहम फैसला कर सकती है. टेस्ट और वनडे में राहुल बतौर कोच अपना योगदान देते रह सकते हैं. यानि आज बीसीसीआई की मीटिंग में कई बड़े फैसला लिए जा सकते हैं. हाल के समय में भारतीय टीम न तो टी-20 वर्ल्ड कप जीत पाई और नाही एशिया कप का खिताब अपने नाम कर पाई. आईसीसी इवेंट में भारतीय टीम का बुरा हाल है. ऐसे में बीसीसीआई आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श कर नई रणनीति का ऐलान भी कर सकती है. 

Advertisement

बीसीसीआई अनुबंधे में सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या का होगा प्रमोशन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) की शीर्ष परिषद की 21 दिसंबर को होने वाली बैठक के दौरान 2022-23 सत्र के लिए सूची को अंतिम रूप दिए जाने के साथ अजिंक्य रहाणे और इशांत शर्मा को वार्षिक केंद्रीय अनुबंधों से हटाया जा सकता है, जबकि शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव को पदोन्नति मिल सकती है.भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में पेश किये जा रहे हार्दिक पंड्या को ग्रुप सी से ग्रुप बी में पदोन्नति मिलने की संभावना है. इस बैठक के एजेंडे में 12 मुद्दे सूचीबद्ध  है। यह बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़े- 

18 साल के स्पिनर रेहान अहमद ने डेब्यू टेस्ट मैच में ही रच दिया इतिहास, ऐसा कमाल कर बना दिया विश्व रिकॉर्ड

Advertisement

PAK vs ENG: बाबर आजम का एक और धमाका, 'WORLD RECORD' की बराबरी कर मचाया कोहराम

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension |पाकिस्तान के खिलाफ ऐक्शन की तैयारी? PM Modi से मिले वायुसेना प्रमुख एपी सिंह