BCCI Women's Central Contract: BCCI ने जारी की महिला खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट, मिलते हैं सलाना इतने लाख रुपये

BCCI Women's Central Contract List 2024-25: इन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में नहीं मिल पाई जगह.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BCCI Women's Central Contract List 2024-25

BCCI Women's Central Contract List 2024-25: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर, उप कप्तान स्मृति मंधाना और हरफनमौला खिलाड़ी दीप्ति शर्मा को सोमवार को ग्रेड ए में बरकरार रखा गया, जो भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के केंद्रीय अनुबंध की सर्वोच्च श्रेणी है. तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर, ऑलराउंडर जेमिमा रोड्रिग्स, विकेटकीपर ऋचा घोष और सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा को भी ग्रेड बी में बनाए रखा गया है लेकिन पिछले साल ग्रेड बी में शामिल बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड अपना अनुबंध बरकरार नहीं रख पाई.

युवा ऑफ स्पिनर श्रेयंका पाटिल, तेज गेंदबाज टिटास साधु और अरुंधति रेड्डी, ऑलराउंडर अमनजोत कौर और विकेटकीपर उमा छेत्री को पहली बार केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया गया है. उन्हें यास्तिका भाटिया, राधा यादव, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के साथ ग्रेड सी में शामिल किया गया है. जिन खिलाड़ियों को केंद्रीय अनुबंध में जगह नहीं मिल पाई उनमें मेघना सिंह, देविका वैद्य, सब्बीनेनी मेघना, अंजलि सरवानी और हरलीन देयोल शामिल हैं.

केंद्रीय अनुबंध में ए श्रेणी में शामिल महिला क्रिकेटर को सालाना 50 लाख, बी श्रेणी की क्रिकेटर को 30 लाख और सी श्रेणी की क्रिकेटर को 10 लाख रुपए मिलते हैं.

Advertisement

बीसीसीआई अनुबंध पाने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:

ग्रेड ए: हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा.

ग्रेड बी: रेणुका ठाकुर, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष, शेफाली वर्मा.

ग्रेड सी: यास्तिका भाटिया, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, टिटास साधु, अरुंधति रेड्डी, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, स्नेह राणा, पूजा वस्त्राकर.

Featured Video Of The Day
UP Breaking News: हाइवे पर खड़ी मैजिक में ट्रक ने मारी टक्कर, मैजिक में घुसा बाइक सवार | Top News
Topics mentioned in this article