BCCI ने IPL की 2 नई टीम के लिए टेंडर जारी किया, टीमों की बेस प्राइस होगी 2000 करोड़ रूपये

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2021) के लिए दो नई टीमों को शामिल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर तक तय की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
नई टीम के लिए बीसीसीआई ने टेंडर जारी किया

बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 (IPL 2021) के लिए दो नई टीमों को शामिल करने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. टेंडर खरीदने की आखिरी तारीख 5 अक्टूबर तक तय की गई है. बीसीसीआई के मुताबिक, टेंडर डॉक्यूमेंट को 10 लाख रुपए में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा है कि, बोली जमा करने के लिए किसी भी कंपनी को इन्विटेशन टू टेंडर यानी आईटीटी खरीदना जरूरी होगा. टेंडर जारी करते हुए बीसीसीआई ने कहा कि नई टीम को खरीदने के लिए बेस प्राइस 2000 करोड़ रखी गई है. ऐसे में बीसीसीआई को दोनों ऩई टीमों से लगभग 5 हजार करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है.

डेल स्टेन ने की सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा, टेस्ट से पहले ही ले लिया था संन्यास

आईपीएल अभी आठ टीमों के बीच खेला जाता है लेकिन अगले वर्ष से इसमें 10 टीमें खेलेंगी। आईपीएल संचालन परिषद की हाल की बैठक के दौरान इसकी बोली प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया गया. बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘कोई भी कंपनी 10 लाख रुपये देकर बोली दस्तावेज खरीद सकती है. पहले दो नयी टीमों का आधार मूल्य 1700 करोड़ रुपये रखने पर विचार किया जा रहा था लेकिन अब आधार मूल्य 2000 करोड़ रुपये करने का फैसला किया गया है.

Advertisement

Video: श्रीनाथ की वह खतरनाक गेंद जिसने बल्लेबाज को जमीन पर पटक दिया था, बाल-बाल बची थी जान

Advertisement

आईपीएल के वित्तीय पक्ष को देखने वाले सूत्र ने बताया कि यदि बोली प्रक्रिया योजना के अनुसार आगे बढ़ी तो BCCI को कम से कम 5000 करोड़ रुपये का लाभ होगा क्योंकि कई कंपनियां बोली प्रक्रिया में दिलचस्पी दिखा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘‘बीसीसीआई कम से कम 5000 करोड़ रुपये की उम्मीद कर रहा है. अगले सत्र में आईपीएल में 74 मैच होंगे और यह सभी के लिये फायदे वाली स्थिति होगी.

Advertisement

VIDEO: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के CEO ने कहा, तालिबान को पसंद है किक्रेट. ​

Advertisement

'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Digital Mahakumbh से समझिए महाकुंभ के पीछे की पूरी कहानी | Ground Report
Topics mentioned in this article