ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम का ऐलान, केएल राहुल करेंगे कप्तानी

India vs Australia: कंगारुओं के खिलाफ शुरू हो रही वनडे सीरीज भारतीय प्रबंधन के लिए अपने तमाम पत्ते दुरुस्त करने का आखिरी मौका है

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
World Cup 2023 से पहले भारत के पास पत्ते दुरुस्त करने का आखिरी मौका है
नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ ही दिन बाद शुरू होने जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए BCCI ने शुरुआती दो वनडे मैचों के लिए भारतीय वनडे टीम का ऐलान कर दिया है. हाल ही में चोट से उबरकर वापसी करने और बेहतरीन शतक जड़ने वाले केएल राहुल इन दो मैचों में कप्तानी करेंगे, तो जडेजा उप-कप्तानी करेंगे. इन दो मैचों में नियमित कप्तान रोेहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोेहली और नियमित उप-कप्तान हार्दिक पांड्या को आराम दिया गया है. इन दो मैचों के लिए सेलेक्टरों ने अनुभी आर. अश्विन को टीम में चुनकर यह  संदेश भी दे दिया है कि यह ऑफ स्पिनर टीम इंडिया के World Cup 2023 प्लान में शामिल हैं. यानी विश्व कप टीम में बदलाव हो सकते हैं. तीसरे वनडे के लिए अलग से टीम चुनी है और तमाम सीनियर तीसरे वनडे से ब्रेक के बाद वापसी करेंगे. बहरहाल, आप ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरुआती दो वनडे और आखिरी मैच के लिए घोषित दोनों टीमों पर बारी-बारी से नजर दौड़ा लीजिए: टीम इस प्रकार है: 

यह भी पढ़ें: 

Ind vs Sl: इस बड़े टर्निंग प्वाइंट ने बदल दी सिराज की जिंदगी, इन 5 प्वाइंट्स से जानें पेसर की प्रोफाइल

इस वजह से मैंने ट्रेनर के मैसेज के बाद सिराज को स्पैल से हटा दिया, कप्तान रोहित ने किया खुलासा

शुरुआती 2 वनडे के लिए टीम:

केएल राहुल (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शारदूल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद  सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा


तीसरे वनडे के लिए टीम: 

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शुभमन  गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शारदूल ठाकुर, अक्षर पटेल (फिटनेस के ऊपर), वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर. अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज

सीरीज का कार्यक्रम

मैच                              तारीख                          स्थल

Advertisement

पहला वनडे                 22 सितंबर                     मोहाली

दूसरा वनडे                 24 सितंबर                     इंदौर

Advertisement

तीसरा वनडे                27 सितंबर                    राजकोट

Featured Video Of The Day
NDTV Indian of the Year 2025: भव्य मंच सज गया! जानें कब हुई शुरुआत | NDTV | Bollywood