बीसीसीआई ने वीमेंस टी20 चैलेंज के तीनों टीमों का किया ऐलान, इस टीम को मिला नया कप्तान

वीमेंस टी20 चैलेंज का पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच 23 मई को खेला जाएगा. सुपरनोवाज और वेलोसिटी 24 मई को आपस में भिड़ेंगी. जबकि वेलोसिटी का ट्रेलब्लेजर्स के साथ मुकाबला 26 मई को होना है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
वीमेंस टी20 चैलेंज में दीप्ति शर्मा को वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को आगामी वीमेंस टी20 चैलेंज (Women's T20 Challenge) के स्क्वॉड की घोषणा कर दी. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना और दीप्ति शर्मा को सुपरनोवाज, ट्रेलब्लेजर्स और वेलोसिटी का कप्तान बनाया गया है. ये तीनों टीमें 23 से 28 मई के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में होने वाले वीमेंस टी20 चैलेंज में भाग लेंगी. 

आधिकारिक बयान में कहा गया, "भारतीय क्रिकेट की सर्वश्रेष्ठ महिलाएं साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्ट इंडिज और ऑस्ट्रेलिया की स्टार खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में खेलेंगी. इस साल वीमेंस टी20 चैलेंज में कुल 12 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर्स भाग लेंगी."

यह भी पढ़ें: Thomas Cup: भारतीय टीम की जीत से गदगद हुए सुनील गावस्कर, याद दिलाई 1983 वर्ल्ड कप की जीत

ऑल इंडिया वीमेंस सलेक्शन कमिटी ने तीनों स्क्वॉड का चयन किया है, जिसमें हर एक टीम में 16 खिलाड़ी होंगे. वीमेंस टी20 चैलेंज का पहला मैच ट्रेलब्लेजर्स और सुपरनोवाज के बीच 23 मई को खेला जाएगा. सुपरनोवाज और वेलोसिटी 24 मई को आपस में भिड़ेंगी. जबकि वेलोसिटी का ट्रेलब्लेजर्स के साथ मुकाबला 26 मई को होना है. टूर्नामेंट का फाइनल मैच 28 मई को खेला जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढें: 'मंकीगेट' मामले के तीन साल बाद हरभजन से गले मिले थे साइमंड्स

स्क्वॉड :

सुपरनोवाज: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया, अलाना किंग, आयुषी सोनी, चंदू वी, डिएंड्रा डॉटिन, हरलीन देओल, मेघना सिंह, मोनिका पटेल, मुस्कान मलिक, पूजा वस्त्राकर, प्रिया पुनिया, राशि कनौजिया, सोफी एक्लेस्टोन, सुने लुस। मानसी जोशी

Advertisement

ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), पूनम यादव, अरुंधति रेड्डी, हेले मैथ्यूज, जेमिमा रोड्रिग्स, प्रियंका प्रियदर्शिनी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, एस मेघना, सैका इशाक, सलमा खातून, शर्मिन अख्तर, सोफिया ब्राउन, सुजाता मल्लिक, एसबी पोखरकर।

वेलोसिटी: दीप्ति शर्मा (कप्तान), स्नेह राणा, शेफाली वर्मा, अयाबोंगा खाका, केपी नवगीर, कैथरीन क्रॉस, कीर्ति जेम्स, लौरा वोल्वार्ड्ट, माया सोनवणे, नत्थाकन चंतम, राधा यादव, आरती केदार, शिवली शिंदे, सिमरन बहादुर, यास्तिका भाटिया, प्रणवी चंद्रा

Advertisement

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Maharashtra Election 2024: किसे जीत का ताज पहनाएगी Sindhudurg की जनता? | NDTV Election Carnival