गेंदबाज ने खोया आपा, खतरनाक गेंद फेंककर बल्लेबाज को चौंकाया, अंपायर ने गेंदबाजी करने से रोका, देखें Video

बिग बैश लीग 2021 (BBL 2021) के 24वें मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ (Andrew Tye) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सिडनी थंडर के बल्लेबाज पर 2 बीमर फेंकी

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गेंदबाज ने फेंकी खतरनाक बीमर

बिग बैश लीग 2021 (BBL 2021) के 24वें मैच में एक ऐसी घटना घटी जिसकी चर्चा हो रही है. दरअसल पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाइ (Andrew Tye) ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सिडनी थंडर के बल्लेबाज पर 2 बीमर फेंकी, जिसके बाद मैदानी अंपायर ने टाइ को गेंदबाजी करने से मना कर दिया. बिग बैश लीग के ट्विटर और इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो भी शेयर किया है. हालांकि जो दो गेंद टाइ ने बल्लेबाज को फेंकी वह गेंद बैटर के कमर की ऊंचाई से थोड़ी ऊंची थी. लेकिन अंपायर ने उनकी इन गेंदों को खतरनाक मानते हुए गेंदबाजी पर से रोक लगा दी. जिसके बाद लांस मॉरिस ने टाइ के ओवर को पूरा किया. बता दें कि जब अंपायर ने टाइ को गेंदबाजी पर से रोका तो स्कॉर्चर्स के खिलाड़ी अंपायर से इस बारे में बहस करते दिखे थे. 

पापा 'वॉर्नर' की तरह ही आक्रमक पुल शॉट खेलकर बेटी इंडी ने जीता दिल, देखें Video

आखिर हुआ क्या
सिडनी थंडर की पारी के 15वें ओवर में बल्लेबाज सैम बिलिंग्स ने उनकी पहली दो गेंद पर चौका लगाया इसके अगली गेंद पर टाइ ने वापसी की और बिलिंग्स को आउट कर दिया. बल्लेबाज बिलिंग्स के आउट होने के बाद क्रीज पर एलेक्स रॉस बल्लेबाजी करने आए. लेकिन एंड्रयू टाइ ने बल्लेबाज रॉस को  हाई फुल-टॉस गेंद फेंक दी, जिसपर बल्लेबाज ने किसी तरह से मिडऑन पर शॉट खेला. इस गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दे दिया. इसके बाद अगली गेंद जो फ्री हिट थी, वह गेंद टाइ ने वाइड फेंक दी. अब अगली गेंद भी गेंदबाज ने फुलटॉस फेंकी जो बल्लेबाज के कमर के ऊपर थी.

Advertisement

इस गेंद पर बल्लेबाज ने चौका जमाया था लेकिन अंपायर ने इस गेंद को भी खतरनाक माना और नो बॉल करार दे दिया. जैसे ही दूसरी गेंद को नो बॉल करार दिया वैसे ही अंपायर ने गेंदबाज टाई को फिर से गेंदबाजी करने से रोक दिया. अंपायर ने दोनों फुलटॉस गेंद को बल्लेबाज के लिए खतरनाक माना. 

Advertisement

बता दें कि नियम के अनुसार यदि गेंदबाज एक ही ओवर में कमर के ऊपर फुलटॉस गेंद फेंकता है तो उसे खतरनाक मानते हुए उस गेंदबाज को आगे गेंदबाजी करने से रोक दिया जाता था. इसी नियम के तहत एंड्रयू टाइ को गेंदबाजी करने से रोक दिया गया. हालांकि खिलाड़ियों ने अंपायर से इस बारे में बात की लेकिन अंपायर ने खिलाड़ियों की एक बात भी नहीं सुनी.

Advertisement

सेंचुरियन में ऐतिहासिक प्रदर्शन करने के बाद इमोशनल हुए शमी, ये है वजह, देखें Video

मैच की बात करें तो सिडनी थंडर ने पर्थ स्कॉर्चर्स को 34 रनों से हरा दिया. पहले खेलते हुए सिडनी थंडर ने ने 20 ओवर में 200 रन का स्कोर खड़ा किया तो वहीं पर्थ की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 166 रन ही बना सकी.

Advertisement

IPL से जुड़ने को लेकर हरभजन सिंह ने NDTV से कही यह बात...'.

Featured Video Of The Day
UP Board Result 2025: Class 10th and 12th Results Date Announced! Official Site, Digilocker के अलावा NDTV पर करें चेक
Topics mentioned in this article