"पागलों की तरह बैट ...." रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस सवाल पर दिया कमाल का जवाब

रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में काफी स्पष्टता से बात की और कुछ कमाल के जवाब भी उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर दिए.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
पत्रकारों के सवालों पर रोहित ने दिए शानदार जवाब
नई दिल्ली:

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) के बीच खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारत ने 90 रनों से शानदार जीत दर्ज की और इसी के साथ टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिग में नबंर वन पर पहुंच गई है. इसके अलावा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में रोहित शर्मा ने ज़बरदस्त शतकीय पारी भी खेली, जिसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित (Rohit Sharma Press Conference) ने काफी स्पष्टता से बात की और कुछ कमाल के जवाब भी उन्होंने पत्रकारों के सवालों पर दिए. जिसमें उनसे रजत पाटीदार को टीम में मौका नहीं दिए जाने को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने मज़दार जवाब दिया. आइए आपको बताते हैं कि रोहित ने किस सवाल का क्या जवाब दिया.

पत्रकार - रोहित इंदौर उम्मीद कर रहा था रजत पाटीदार के टीम में होने की, और आप ऑलरेडी सीरीज़ में आगे थे. 
रोहित शर्मा - किसकी जगह खिलाना था आप बताओ ? 

पत्रकार - वो तो आपको तय करना है.
रोहित शर्मा - नहीं, तो जगह मिलेगा तो खिलाएंगे सर, अभी जितने भी लड़के खेल रहे हैं, नंबर 3 पर कोहली है, 4 पर ईशान किशन है जो पिछली सीरीज़ बाहर बैठा है 200 बना के, 5 नंबर पर सूर्यकुमार यादव है. पूरी दुनिया को पता है सूर्यकुमार यादव अभी क्या कर रहा है और 6 नंबर पर हार्दिक पांड्या है, तो जगह तो बनना चाहिए, हमको सबको खिलाना है. लेकिन जगह जब तक नहीं बनेगा, हम नहीं खिला सकते. हां ये है कि इंदौर में खिलाना चाहिए था, लेकिन अभी रांची में झारखंड में ईशान भी बोलेगा, भाई मुझे भी खिलाओ यार, मैं रांची का हूं. मेरे को भी खिलाओ, लेकिन ऐसा नहीं होता है. हमारा कुछ चीज़ों को लेकर हमारा प्लान होता है. मौका मिलेगा लड़कों को, हमने बोला है ये, जब भी मौका मिलेगा, मौका देने का, हम मौका देंगे. काफी लड़के वेट कर रहे हैं लाइन में. 

Advertisement

पत्रकार - रोहित आपने 30वां शतक ओडीआई शतक लगाकर रिकी पोंटिग के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. आपको कैसा लग रहा है?
रोहित शर्मा - मैंने 30 तक का प्लान नहीं किया था कभी, मुझे नहीं पता था कि मैं कभी 30 तक पहुंच पाऊंगा कभी, तो आगे भी मैं प्लान नहीं करूंगा. मैं सिर्फ क्रिकेट खेलना चाहता हूं, अपने क्रिकेट को एंजॉय करना चाहता हूं और इसी तरह से बैटिंग करना चाहूंगा. जब रिकॉर्ड बनते हैं तो अच्छा लगता है लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी क्रिकेटर नंबर्स के लिए खेलता है. मैं भी ऐसा ही करता हूं और टीम के लिए खेलता हूं.

Advertisement

अगर नंबर्स के लिए ही खेलना है तो बहुत कुछ कर सकते थे हम, लेकिन हम नहीं कर रहे, कोई भी लड़का नहीं कर रहा. हम सिर्फ टीम के प्लान के हिसाब से खेलते हैं और आपने भी देखा होगा कि पिछले पांच में से चार मैचों में हमने 300 से ज्यादा स्कोर बनाया है. हम रिस्क फ्री क्रिकेट खेलना चाह रहे है और जब आपको ये सारी चीज़ें अचीव करनी होती है तो आप नंबरों की तरफ नहीं देखते, यहां तक कि अगर आप 99 के स्कोर पर बल्लेबाज़ी कर रहे हों और बॉल आपको हिट करने वाला मिलेगा तो आपको मारना चाहिए और हम भी इसी माइंडसेट के साथ खेलते हैं. फियरलेस क्रिकेट खेलने ज़रूरी है, उसके साथ -साथ स्मार्टनेस दिखाना भी ज़रूरी है. पागलों की तरह बैट घुमा नहीं सकते. 

Advertisement

पत्रकार- रोहित आपकी सेंचुरी के बाद ये माना जा रहा है कि हिटमैन की वापसी हुई है. 
रोहित शर्मा - अरे कहां से वापसी,  वापसी मतलब क्या, मैं समझा नहीं सर.

Advertisement

पत्रकार - मतलब लंबे समय के बाद आपके बल्ले से सेंचुरी आई.
रोहित शर्मा -अभी इसका जवाब दिया मैंने, आप तीन-तीन साल बोल रहे हो, लेकिन 8 महीने तो कोविड में चले गए. सब लोग घर में थे, मैच कहां हो रहे थे. और लास्ट का एक साल हमने टी20 क्रिकेट खेला है. और टी20 क्रिकेट में अभी फिलहाल सूर्यकुमार यादव से अच्छा कोई बैटिंग कर नहीं रहा है. उस बंदे ने दो शतक बनाया है और मुझे नहीं लगता किसी ने शतक बनाया है. टेस्ट क्रिकेट में दो मैच खेला है मैंने, श्रीलंका के सामने, मैं इंजर्ड था, बाकी आप देख लीजिए, थोड़ा न्यूज़-व्यूज़, क्या, कौन कितना मैच खेला है, क्या है, उसके बाद पूछिए. 

ये भी पढ़े- 

IND vs NZ: रोहित शर्मा का तूफानी शतक, 3 साल बाद वनडे सेंचुरी लगाकर की पोंटिंग की बराबरी

IND vs NZ 3rd ODI: न्यूजीलैंड का सफाया करने के बाद रोहित शर्मा ने आगामी ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के लिए ये कहा

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए आज कयामत का दिन! PM Modi लेंगे फैसला, PoK में दहशत | Pahalgam Terror Attack