''खुद को विराट कोहली समझ रहे हैं'', श्रेयस अय्यर पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज, दलीप ट्रॉफी के लायक भी नहीं समझता

बासित अली ने श्रेयस अय्यर की जमकर क्लास लगाई है. उनका कहा है वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने के बाद अगर वह खुद को विराट कोहली समझ रहे हैं तो यह उनके लिए बेहद खतरनाक है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer

Basit Ali Big Statement: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने श्रेयस अय्यर की जमकर क्लास लगाई है. दरअसल, काफी लंबे वक्त के बाद श्रेयस अय्यर देश के लिए रेड बॉल क्रिकेट में शिरकत कर रहे हैं. मगर उनका आगाज कुछ खास नहीं हुआ है. यहां वह टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे, जबकि दूसरी पारी में उनका बल्ला तो चला. मगर उसे बड़ी पारी में तब्दील करने में नाकामयाब रहे. यहां वह 54 रन बनाकर आउट हो गए.

दलीप ट्रॉफी के अगले मुकाबले में लोगों को उनसे काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह यहां और बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. पहली पारी में उन्होंने कुल 7 गेंदों का सामना किया. इस बीच बिना खाता खोले आउट हुए. यही बात पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली को कुछ खास रास नहीं आ रही है. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा, ''एक क्रिकेटर के तौर पर उन्हें देखकर मुझे अफसोस होता है.''

बासित अली ने कहा, ''अगर आप सामने की तरफ से आउट हो रहे हैं. इसका मतलब साफ है कि आपके एकाग्रता में कहीं न कहीं कमी है. खासकर रेड बॉल क्रिकेट में यह कमी नजर आती है. उन्होंने (श्रेयस अय्यर) वर्ल्ड कप 2023 में 2 शतक लगाए थे. पिछले आईपीएल सीजन के वह विजेता कप्तान हैं. यहां तो उन्हें 100 से 200 रन करने चाहिए थे.''

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, ''अय्यर बहुत भाग्यशाली हैं. रहाणे और पुजारा जैसे क्रिकेटर दलीप ट्रॉफी में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उन्हें चुना गया है. मुझे उनके अंदर अब रेड बॉल क्रिकेट की भूख नहीं नजर आती है. वह केवल छक्के-चौके की तरफ देख रहे हैं. वर्ल्ड कप में 2 शतक लगाने के बाद अगर वह खुद को विराट कोहली समझ रहे हैं तो यह उनके लिए बेहद खतरनाक है.''

बासित के मुताबिक, ''मुझे उनके चाहने वालों के लिए अफसोस हो रहा है, जो उन्हें दिलोजान से पसंद करते हैं. अगर मुझे दलीप ट्रॉफी के लिए चयनकर्ता बनाया गया होता तो मैं उनका चुनाव नहीं करता. वह खेल को सम्मान नहीं दे रहे हैं.''

यह भी पढ़ें- मुशफिकुर रहीम का मिल गया तोड़, टीम इंडिया के लिए 'ब्रह्मास्त्र' है यह गेंदबाज, एक दो नहीं, कई बार किए हैं शिकार

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Iskcon: PM मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON Temple का किया उद्घाटन
Topics mentioned in this article