Basit Ali Angry at Babar Azam: मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 7 अक्टूबर से मुल्तान में खेला जा रहा है. जहां पाकिस्तानी टीम ने अपने चाहने वालों को एक बार फिर से निराश किया है. जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने उनकी जमकर क्लास लगाई है. बासित का कहना है, ''यही इंग्लैंड की टीम इंडिया गई थी. हमें हराने वाली बांग्लादेश भारत दौरे पर है. क्या इंडिया ने? इंडिया का चूरन बेचना बंद कर दो कि हम हरा देंगे उन्हें.''
बाबर आजम को रेस्ट की दी सलाह
यही नहीं दोनों पारियों में सस्ते में पवेलियन लौटने वाले पाकिस्तानी स्टार बाबर आजम को भी बासित अली ने खूब खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा, ''बाबर साहब आपको मशवरा है. आप शायद अपना स्टांस कम नहीं करेंगे. रेस्ट करो अब. बहुत ज्यादा हो गया है. दुनिया हंस रही है. इस तरह खेलते हैं. तकलीफदेह बात है.''
पाकिस्तान के प्रदर्शन से चिढ़ गए हैं बासित
हाल के दिनों में पाकिस्तान के प्रदर्शन से बासित अली बिल्कुल खुश नहीं हैं. उन्होंने लोगों का हाल चाल पूछते हुए कहा, ''क्या आप लोग खैरियत से हैं? हम लोग नहीं हैं.'' उन्होंने इसके पीछे की वजह भी बताई है. उन्होंने कहा, ''हम क्यों खैरियत से नहीं हैं? आपने देख लिया है. कितनी टॉप क्लास बैटिंग की है.''
दूसरी पारी में ताश के पत्तों की तरह बिखरी पाकिस्तानी टीम
दूसरी पारी में चौथे दिन पाकिस्तानी बलेल्बाजों का प्रदर्शन बेहद ही निराशाजनक रहा. फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उन्होंने महज 82 रनों पर ही अपने 6 बड़े विकेट गंवा दिए थे. पारी का आगाज करने आए अब्दुल्ला शफीक खाता भी नहीं खोल पाए. वहीं टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में से एक बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान 5 और 10 रन बनाकर आउट हुए. नतीजन टीम हार के मुहाने पर खड़ी है.