BAN vs SL: तीसरे वनडे में जीता श्रीलंका, बांग्लादेश के नाम सीरीज, बने 10 धाकड़ रिकॉर्ड

Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 97 रन से हरा दिया. भले ही श्रीलंका की टीम वनडे मैच जीतने में सफल हो गई लेकिन सीरीज 2-1 से हार गई.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
तीसरे वनडे में जीता श्रीलंका, बांग्लादेश के नाम सीरीज, बने 10 धाकड़ रिकॉर्ड

Bangladesh vs Sri Lanka, 3rd ODI: तीसरे वनडे में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 97 रन से हरा दिया. भले ही श्रीलंका की टीम वनडे मैच जीतने में सफल हो गई लेकिन सीरीज 2-1 से हार गई. बांग्लादेश ने पहले 2 वनडे मैचों में जीत हासिल की थी. तीसरे वनडे में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की थी और 6 विकेट पर 286 रन बनाए थे जिसमें श्रीलंकाई कप्तान कुसल परेरा (Kusal Perera) 120 के शानदार शतक जमाया तो वहीं धनंजय डी सिल्वा (नाबाद 55) की अर्धशतकीय  पारी खेलकर टीम के स्कोर को 286 रन पर ले जाने में अहम भूमिका निभाई. जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.3 ओवर में 189 रन पर आउट हो गई. श्रीलंका के दुष्मंता चमीरा (Dushmantha Chameera) ने कमाल की गेंदबाजी की और 16 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा हसरंगा और रमेश मेंडिस ने भी 2-2 विकेट लिए तो वहीं, बिनूरा फर्नान्डो ने एक विकेट मिला. तीसरे वनडे में जीत श्रीलंका को मिली लेकिन सीरीज बांग्लादेश ने जीता. इस मैच के दौरान 10 बड़े रिकॉर्ड बने. 

पैट कमिंस ने चुना मौजूदा समय का वर्ल्ड टेस्ट XI, हैरान करते हुए कोहली को दिया यह बल्लेबाजी क्रम

# यह पहली बार है जब बांग्लादेश टीम श्रीलंका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में सीरीज जीतने में सफल रही. इंटरनेशनल क्रिकेट में दोनों टीमों ने अबतक 22 सीरीज खेले हैं जिसमें इस सीरीज से पहले या तो श्रीलंका सीरीज जीतने में सफल रहा, या फिर सीरीज ड्रा हुए थे. 

# तीसरे वनडे में शाकिब अल हसन ने 3 विकेट लिए और वनडे में उनके नाम अब 269 विकेट दर्ज हो गए हैं. शाकिब ने वनडे में मशरफे मुर्तजा की बराबरी कर ली है. मशरफे ने भी वनडे में बांग्लादेश की ओर से 269 विकेट लिए हैं. 

# कुसल परेरा श्रीलंका के पहले कप्तान बन गए हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान शतक जमाने का कमाल किया हो.

शख्स ने शुबमन गिल से पूछा, 'क्‍या आप सिंगल हैं', मिला यह मजेदार जवाब

# कुसल परेरा कप्तान के रूप में पहले वनडे सीरीज में शतक लगाने वाले तीसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. 

# दुष्मंता चमीरा बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में बेहतरीन गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने वाले श्रीलंकाई गेंदबाज बन गए हैं. इसके अलावा चमीरा पहले श्रीलंकाई गेंदबाज हैं जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट हॉल वनडे में करने का कमाल किया है.

CPL 2021 में शामिल हुआ भारत को विश्व कप जीताने वाला खिलाड़ी, देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

# मुशफिकुर रहीम वनडे में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए 4000 रन पूरे कर लिए हैं. वह 21वीं सदी में छठे ऐसे खिलाड़ी बने हैं जिनके नाम ऐसा कारनामा बतौर विकेटकीपर दर्ज है. 

# पहले वनडे में में श्रीलंका के हसरंगा ने 60 गेंद पर 74 रन की पारी खेली थी, जो वनडे में बांग्लादेश की ओर से नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए बनाया गया दूसरा सर्वोच्च स्कोर था. 

# तमीम इकबाल इंटरनेशनल क्रिकेट में 14000 रन पूरा करने वाले पहले बांग्लादेश बल्लेबाज बने हैं. पहले वनडे में तमीम ने यह कारनामा पूरा कर दिया था. 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले 5 खिलाड़ी, तीसरे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

# मेहदी हसन और तस्कीन अहमद ने वनडे में अपने-अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं.

# शाकिब अल हसन ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में केवल 19 रन ही बल्ले से बना पाए. यह उनके वनडे करियर में घर पर खेले गए तीन मैचों की द्विपक्षीय वनडे सीरीज में बनाया गया तीसरा सबसे कम रन है. 

रिटायरमेंट के बाद भी 'बूढ़े शेर' हाशिम अमला का जलवा, काउंटी क्रिकेट में बनाए 577 रन- Video

Featured Video Of The Day
Iran कर रहा ऐसी तैयारी जो उड़ा देगी Israel और America के होश ! | Nuclear Weapon | War