न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच केनिंग्टन ओवल (द ओवल), लंदन में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 11 से 15 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

14.6 ओवर (4 रन) चौका!! शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया और गेंद गई सीधा सीमा रेखा पार, टेलर गेंदबाज़ों पर हावी होते हुए दिख रहे है| BAN vs NZ: Match 9: Ross Taylor hits Mohammad Saifuddin for a 4! New Zealand 82/2 (15.0 Ov). Target: 245; RRR: 4.66

14.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को बल्लेबाज़ ने गाइड किया थर्ड मैन की तरफ एक रन के लिए|


14.4 ओवर (1 रन) विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया और पूरा किया रन|

14.3 ओवर (1 रन) गेंद ने लिया बल्ले का किनारा और गेंद गई थर्ड मैन की तरफ एक रन के लिए|

14.2 ओवर (0 रन) इस बार विकेट लाइन में डाली हुई गेंद को मिड विकेट की तरफ फ्लिक करना चाहा लेकिन गेंद शॉर्ट मिड विकेट पर खड़े फील्डर ने अच्छा फील्डिंग किया|

14.1 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को पंच किया कवर्स की तरफ एक रन के लिए|

13.6 ओवर (0 रन) फुल लेंथ की गेंद बल्लेबाज़ ने उसे लाइन में रह कर डिफेंड कर दिया रन का मोका नही बन पाया|

13.5 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड विकेट की तरफ खेला 1 रन मिला|

13.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने फ्लिक किया मिड विकेट की तरफ रन नही ले पाए बल्लेबाज़|

13.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसेमिड विकेट की दिशा में खेला फील्डर वहां मौजूद गेंद को कीपर की तरफ थोरो किया कीपर ने गेंद पकरने से स्टंप पर लगी थर्ड अम्पयार ने नॉटआउट दिया 1 रन लेने में कामयाब

13.2 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने डिफेंड किया रन नही मिला|

13.1 ओवर (2 रन) ऑफ स्टंप के बाहर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑफ की तरफ पंच किया गैप में गई गेंद 2 रन लिए

12.6 ओवर (0 रन) फ्लिक किया गेंद हलके हाथों से, लेकिन गेंद गई सीधा फील्डर के हाथों में, 13 ओवर के बाद 70/2|

12.5 ओवर (1 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को कट करके पूरा किया एक रन|

12.4 ओवर (0 रन) डिफेंड किया गेंद को क्रीज़ में रहकर|

12.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप के बाहर कि गेंद को कट किया लेकिन गेंद गई सीधा फील्डर के हाथों में, नहीं ले सके रन|

12.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली हुई गेंद को किया फ्लिक और पूरा किया एक रन|

12.1 ओवर (1 रन) शॉर्ट पिच गेंद को पुल किया और एक रन किया पूरा|

11.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ उसे डिफेंड किया कोई रन नही|

11.5 ओवर (4 रन) चौका!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ऊपर से खेला गेंद गई सीमा रेखा के बाहर मिली बाउंड्री| BAN vs NZ: Match 9: Ross Taylor hits Shakib Al Hasan for a 4! New Zealand 67/2 (11.5 Ov). Target: 245; RRR: 4.66

11.3 ओवर (1 रन) आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे फ्लीक्त किया मिड विकेट की दिशा की तरफ 1 रन मिला|

11.2 ओवर (1 रन) होहोहो यहाँ क्या किया !!आगे डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे मिड ऑन की दिशा में खेला फील्डर वहां 1 रन लेने में कामयाब मौजूद गेंद को कीपर की तरफ थोरो किया कीपर ने गेंद पकरने से पहले ही स्टंप पर लगी हाथ बल्लेबाज़ बल बल बचे थर्ड अम्पयार ने नॉटआउट दिया

11.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद बल्लेबाज़ ने उसे कट किया पॉइंट की दिशा में गई गेंद 1 रन मिला|

10.6 ओवर (0 रन) गेंद की लाइन में रहकर गेंद को किया डिफेंड.

10.5 ओवर (4 रन) चौका!! ऑफ़ स्टंप के बाहर डाली हुई गेंद को स्क्वायर ड्राइव किया और गेंद गई गैप में चार रनों के लिए| BAN vs NZ: Match 9: Ross Taylor hits Mashrafe Mortaza for a 4! New Zealand 60/2 (10.5 Ov). Target: 245; RRR: 4.72

10.4 ओवर (0 रन) विकटों के बीच डाली गेंद, बल्लेबाज़ ने नहीं की कोई जल्दबाजी और किया डिफेंड|

10.3 ओवर (1 रन) गुड लेंथ की गेंद को कवर्स की तरफ पंच करके एक रन निकाला|

10.2 ओवर (0 रन) फिर एक बार वही गेंद, बल्लेबाज़ ने गेंद की लाइन में आकर गेंद को रोका|

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

10.1 ओवर (0 रन) विकेट लाइन पर डाली हुई गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर किया डिफेंड|