भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

44.5 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

44.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

44.3 ओवर (1 रन) मिड विकेट की दिशा में खेला| बल्लेबाज़ ने गेंद को खेला, एक रन हुआ|

44.2 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर बल्लेबाज़ ने गेंद को पुश किया| एक रन आ गया|

44.1 ओवर (1 रन) पॉइंट की ओर गेंद को बल्लेबाज़ ने खेलकर एक रन निकाला|

43.6 ओवर (0 रन) आगे डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर की ओर पुश किया| फील्डर वहां मौजूद, रन का मौका नहीं मिल सका|

43.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

43.4 ओवर (2 रन) लेग स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर फ्लिक किया| गैप में गई बॉल 2 रन मिल गया|

43.3 ओवर (0 रन) कवर की ओर गेंद को पुश किया, फील्डर वहां मौजूद, रन नहीं आ सका|

43.2 ओवर (1 रन) क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

43.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर हलके हाथों से पुश करते हुए तेज़ी से 2 रन ले लिया|

42.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|

42.5 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया|

42.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

42.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

42.2 ओवर (2 रन) हलके हाथों से पुश करते हुए दो रन बटोरे|

42.1 ओवर (4 रन) चौका!!!! इसी के साथ भारतीय टीम का 350 रन पूरा हुआ!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने कवर और मिड ऑफ फील्डर के बीच से शॉट लगाया| गैप में गई बॉल चार रनों के लिए|

41.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर फ्लिक करते हुए एक रन निकाला|

41.5 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

41.4 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने सामने की ओर खेला| गेंदबाज़ ने उसे ख़ुद ही पकड़ा|

41.3 ओवर (0 रन) फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

41.2 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करना बेहतर समझा|

अक्षर पटेल बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

41.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट मेहदी हसन बोल्ड शाकिब अल हसन| 113 रनों पर कोहली की विराट पारी का हुआ अंत| पिछले कुछ ओवरों में टीम इंडिया अपनी विकेट्स गंवाते हुए दिखी है| इस बार लॉन्ग ऑफ़ बाउंड्री को पार नहीं कर पाए विराट और सीमा रेखा के ठीक आगे मेहदी के हाथों में कैच थमा बैठे| इस गेंद पर क़दमों का इस्तेमाल करते हुए गेंद को लॉन्ग ऑफ़ की तरफ उठाकर मारने गए| ऐसा लगा कि एलिवेशन नहीं मिल पाया इस वजह से फ्लैट चली गई ये गेंद फील्डर की तरफ जहाँ आसान सा कैच पकड़ा गया| 344/5 भारत|

40.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ एक सफल ओवर की हुई समाप्ति, फ्लिक शॉट खेला गया लेकिन बॉल सीधा फील्डर के पास गई|

वॉशिंगटन सुंदर नए बल्लेबाज़ होंगे क्रीज़ पर...

40.5 ओवर (0 रन) आउट!!! क्लीन बोल्ड!!! भारत को लगा चौथा झटका!! एबादत होसैन के हाथ लगी विकेट!! केएल राहुल 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे| ऑफ स्टंप पर डाली गई यॉर्कर लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने डिफेंड करने का मन बनाया| गति और लाइन से बीट हुए, गेंद और बल्ले का कोई ताल मेल नहीं हो सका| बॉल सीधा बल्लेबाज़ को बीट करती हुई ऑफ स्टंप्स पर जा लगी| बल्लेबाज़ निराश होकर पवेलियन लौटे| गेंदबाज़ ने विकेट लेने के बाद बनाया अपने अंदाज़ में जश्न| 344/4 भारत|

40.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|

40.3 ओवर (4 रन) चौका!!! केएल राहुल के बल्ले से आती हुई बाउंड्री!!! लेंथ में छोटी डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की ओर पुल शॉट लगाया| बीच बल्ले को लगकर गेंद गई सीमा रेखा के बाहर चार रनों के लिए|

40.2 ओवर (0 रन) बैक फुट से लगाया गया करारा पुल शॉट लगाया लेकिन रन नही हो सका|

40.1 ओवर (1 रन) पुश किया गेंद को और सिंगल हासिल किया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Maharashtra की सियासत में Devendra Fadnavis का Uddhav Thackeray को खुला ऑफर | Breaking News