भारत बनाम बांग्लादेश लाइव स्कोर, ओवर 36 से 40 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच ज़हूर अहमद चौधरी स्टेडिउम, चिट्टगोन्ग में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारत बनाम बांग्लादेश लेटेस्ट स्कोर

39.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| पहली गेंद पर छक्का खाने के बाद फ़िज़ की अच्छी वापसी इस ओवर में हुई है| इस गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला और एक रन हासिल किया|

39.5 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

39.4 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेंद| ऑफ़ ड्राइव किया गया लेकिन उसे रोक दिया गया| रन का मौका नहीं बन सका|

39.3 ओवर (0 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, मिड ऑन फील्डर ने गेंद को फील्ड किया|

39.2 ओवर (1 रन) क्विक सिंगल!! ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई ओवरपिच गेंद| ड्राइव किया मिड ऑफ़ की ओर| तेज़ी से भागे और सिंगल पूरा किया|

39.1 ओवर (6 रन) छक्का! डाउन द ट्रैक!! लॉन्ग ऑन के ऊपर से उठाकर मारा और छह रन प्राप्त किये| बल्लेबाज़ ने महज़ इसे अपनी टाइमिंग के साथ लॉफ्ट किया और गेंद सीमा रेखा के पार जा गिरी छह रनों के लिए| अब दबाव पूरी तरह से गेंदबाज फ़िज़ के ऊपर होगा|

38.6 ओवर (0 रन) इस बार जमी हुई आँखों के साथ बल्लेबाज़ ने इसे डिफेंड कर दिया|कोई रन नहीं हुआ|

38.5 ओवर (1 रन) सिंगल ले लिया इस बार, कोहली ने गेंद को क्रीज़ में रहकर ब्लॉक किया| सिंगल का मौका बन गया|

38.4 ओवर (6 रन) छक्का! 44वां शतक विराट कोहली के बल्ले से निकलता हुआ| शेर वापिस मैदान पर आ गया है दोस्तों| एक महान खिलाड़ी से एक महान पारी| पूरा स्टेडियम उनके लिए तालियाँ बजाई| अपने अंदाज़ में विराट ने मनाया शतक का जश्न| पैड्स की गेंद को लेग साइड पर महज़ एक ग्लांस किया था और फाइन लेग बाउंड्री के पार छह रनों के लिए जाकर गिरी गेंद|

38.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

38.2 ओवर (2 रन) दुग्गी के साथ राहुल ने खोला अपना खाता| फ्रंट फुट पर रहकर बल्लेबाज़ ने इस गेंद को कवर्स की ओर ड्राइव कर दिया दो रनों के लिए|

अगले बल्लेबाज़ केएल राहुल हैं...

38.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लिटन दास बोल्ड एबादत होसैन| एक और झटका भारतीय टीम को लगता हुआ| इनफॉर्म बल्लेबाज़ अय्यर महज़ 3 रन बनाकर पवेलियन लौट गए| एबादत के नाम आज की पहली सफलता| फुल आउट साइड ऑफ़ डाली गई गेंद पर श्रेयस ने कवर्स की तरफ हवा में ड्राइव कर दिया| गेंद काफी तेज़ी से ट्रैवेल कर रही थी लेकिन फील्डर दास ने दोनों हाथ ऊपर करते हुए उसे लपक लिया| 320/3 भारत|

37.6 ओवर (0 रन) इस बार आगे डाली गई थी गेंद जिसे कोहली ने लाइन में आकर समझदारी दिखाते हुए डिफेंड कर दिया| कोई रन नहीं होगा| 320/2 भारत| अभी भी 12 ओवर शेष, कितना स्कोर बनेगा?

37.5 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|

37.4 ओवर (1 रन) इस बार बैक फुट से गेंद को पंच किया, एक रन मिल गया|

37.3 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया|

37.2 ओवर (4 रन) चौका! छोटी गेंद| काफी जल्दी क्रीज़ में चले गए विराट और लेग साइड पर गैप ढून्ढ लिया| बड़ी आसानी से विराट के खाते में चौका लग गया| अपने शतक से अब चार रन दूर|

37.1 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, आखिरी समय तक गेंद पर नज़रें जमाई रखी और उसे ब्लॉक कर दिया|

36.6 ओवर (1 रन) चीकी सिंगल!! बल्लेबाज़ द्वारा क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल किया गया| गाइड किया इसे थर्ड मैन की तरफ, एक ही रन मिल पाया|

36.5 ओवर (4 रन) चौका! ये तो विराट कोहली का पका पकाया शॉट है| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई फुल बॉल को कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला और चार रनों के लिए निकल गई गेंद|

36.4 ओवर (2 रन) दुग्गी, इस बार बल्लेबाज़ ने क्रीज़ की गहराई का इस्तेमाल करते हुए पंच किया दो रनों के लिए|

36.3 ओवर (1 रन) सिंगल मिल गया यहाँ पर| हलके हाथों से गेंद को गैप में धकेला और एक रन हासिल किया|

36.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

36.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले को मिस करती हुई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नहीं आया|

35.6 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद पर बल्लेबाज़ ने लेग साइड की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

श्रेयस अय्यर बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आए...

35.5 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लिटन दास बोल्ड तस्कीन अहमद| 210 रनों पर ईशान की बेमिसाल पारी का हुआ अंत| 290 रनों की पारी का आखिरकार अंत हुआ| तस्कीन के नाम गई सफलता| लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर एक बढ़िया कैच कप्तान दास द्वारा पकड़ा गया| ज़रा सा एक दो कदम पीछे होती तो ये भी छक्का हो सकता था लेकिन दास ने अच्छा संतुलन बनाते हुए इस कैच को पूरा किया| धीमी गति से डाली गई लेंथ गेंद को सामने की तरफ उठाकर मार दिया था जहाँ कैच को पूरा किया गया|

35.4 ओवर (6 रन) ये लीजिये, एक और छक्का आ गया! इसी के साथ भारत के 300 रन बोर्ड पर लग गए| अभी भी 14 ओवर से ज्यादा का खेल बाक़ी है|

35.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प की गेंद पर काफी जोर से बल्ला चलाया लेकिन गेंद से कोई संपर्क नहीं हुआ| कोई रन नहीं होगा|

35.2 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, क्रीज़ में रह कर गेंद को फ्लिक किया लेकिन गैप नहीं हासिल कर सके|

35.1 ओवर (4 रन) चौका! ईशान के बल्ले से एक और बाउंड्री!! अब तो ये बल्लेबाज़ नहीं रुकने वाला| बाहर की गेंद पर कवर्स की तरफ कड़क शॉट खेला और गैप हासिल कर लिया|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Russia Attacks Ukraine: रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला, 550 ड्रोन और मिसाइल से हमला