बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 46 से 50 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

स्वागत है आपका रन चेज़ में हमारे साथ...

...रन चेज़...

इसी बीच उमराज ने 47वें ओवर की पहली ही गेंद पर महमूदुल्लाह का शिकार करते हुए इस रिकॉड वाली साझेदारी का अंत किया| जिसके बाद मेहदी ने अंत तक खेलकर अपना शतक पूरा कर लिया और नसुम अहमद (18) के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 54 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी करते हुए तेज़ी से टीम के स्कोर को 271 रनों तक पहुँचाया| इसी बीच भारतीय टीम के कप्तान ने कुल 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया जिसमे से उन्हें वाशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट निकालकर दिया जबकि मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक के हाथ 2-2 विकेट आई| ऐसे में अब देखना होगा कि क्या बांग्लादेश की टीम इस 271 रनों के स्कोर को डिफेंड करते हुए इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ को 2-0 से अपने नाम कर लेगी? या फिर मेहमान टीम इस 272 रनों के लक्ष्य को हासिल करते हुए सीरीज़ को 1-1 की बराबरी पर ला देगी? तो तैयार हो जाइए दोस्तों रन चेज़ का पूरा मज़ा उठाने के लिए|

हालाँकि एक तरफ से नजमुल हुसैन शंटो (21) ने संभलकर रन गति को शाकिब के साथ आगे की ओर ले जाने लगे| तभी केएल राहुल ने उमरान के हाथ में बॉल थमाई और उन्होंने शंटो को क्लीन बोल्ड कर दिया| जिसके बाद विकटों का सिलसिला बरकरार हो गया और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए| फिर मैदान पर आए महमूदुल्लाह (77) पिछले मुकाबले के हीरो रहे मेहदी हसन मिराज (100) के साथ मिलकर धीरे-धीरे रन गति को आगे की ओर ले जाने लगे| इसी दौरान पहले मेहदी ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया| वहीँ महमूदुल्लाह ने भी अपने अनुभव का पूरा नमूना पेश करते हुए बेहतरीन अंदाज़ में बल्लेबाज़ी की और अपना अर्धशतक भी जड़ दिया| दोनों बल्लेबाजों ने 7वें विकेट के लिए 148 रनों की अहम साझेदारी करते हुए अपनी टीम के स्कोर को 215 रनों के पार ले गए|

मेहदी हसन मिराज, एक बाद फिर से उन्होंने दिखाया अपना क्लास!!! शतक लगाकर मिराज ने सभी दर्शकों का यहाँ पर आज दिल जीत लिया!! वहीँ महमूदुल्लाह ने भी अर्धशतक लगाया और अपनी टीम को बेहतर टोटल तक ले गए| जितनी तारीफ करे दोनों बल्लेबाजों की यहाँ पर कम होगी!!! पहले तो भारतीय गेंदबाजों ने अपना दमखम दिखाया!! तो उसके बाद 7वें विकेट के लिए 148 रनों की हुई बेहतरीन शतकीय साझेदारी जिसके दम पर बांग्लादेश ने भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य खड़ा किया| टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आई मेज़बान टीम ने शुरुआत संभलकर किया लेकिन पहला झटका उन्हें अनामुल हक़ (11) के रूप में लग गया| जिसके बाद कुछ देर तक लिटन दास (7) ने क्रीज़ पर समय बिताया लेकिन फिर सिराज ने आकर उनका भी काम तमाम कर दिया|

49.6 ओवर (1 रन) सिंगल इसी के साथ मेहदी ने अपना पहला शतक पूरा कर लिया है| रिकॉर्ड बल्लेबाज़ी करके दिखाई| सभी ने खड़े होकर तालियों के साथ इस पारी का अभिनन्दन किया है| वाह जी वाह, दिल खुश कर दिया| फुल टॉस गेंद पर हलके हाथों से मिड ऑन की तरफ पुश करते हुए एक रन बटोरा| जिसके बाद 271 रनों पर बांग्लादेश की पारी हुई समाप्त यानी अब भारत के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा गया है|

49.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! अब अपने शतक से महज़ एक रन दूर मेहदी| बल्लेबाज़ ने इस गेंद को हवा में उठाकर मारा, गैप में गिरी गेंद और कोहली ने भागते हुए उसे रोका| दो रन टीम के खाते में जुड़ गए|

49.4 ओवर (6 रन) एक और छक्का! वाह जी वाह!! क्या सुनहरी वापसी हुई है यहाँ पर| जैसे ही बल्ले से लगी थी गेंद और जो आवाज़ आई थी तभी समझ आ गया था कि ये तो काफी दूर जाकर गिरने वाली है| इस बार मिड विकेट की दिशा में खेला और दर्शक दीर्घा में पहुंचा दिया| शतक से तीन रन दूर मेहदी|

49.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

49.2 ओवर (6 रन) छक्का! मेहदी यु ब्यूटी!! ये तो आला दर्जे की बल्लेबाज़ी हो रही है भाई| कहाँ से मुकाबले को खींचकर कहाँ ले आये| इस बार लेंथ गेंद को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला और स्टैंड्स में भेजने में कामयाब हो गए|

49.1 ओवर (1 रन) बाई का सिंगल आ गया| कप्तान राहुल ने आगे की गेंद को छोड़ दिया| छटक गई गेंद, आगे की तरफ गई जहाँ से रन का मौका बल्लेबाजों ने बना लिया|

48.6 ओवर (4 रन) चौका! इस शॉट के लिए आप फील्डर नहीं रख सके| अब तो गेंदबाजी से खिलवाड़ हो रहा है भाई साहब| रिवर्स लैप शॉट खेला थर्ड मैन की दिशा में और गैप से चार रन हासिल कर लिया|

48.5 ओवर (4 रन) चौका! एक बार फिर से फुल बॉल का फायदा बल्लेबाज़ ने उठाया|  लाजवाब ड्राइव, गैप में गेंद को खेला| बॉल तेज़ी से सीधे कवर्स की ओर से सीमा रेखा के बाहर चली गई| ये खराब गेंदबाजी देखने को मिल रही या ये कहा जाए कि फील्ड सेटिंग्स ठीक नहीं तो ये भी ग़लत नहीं होगा|

48.4 ओवर (1 रन) इस बार जड़ में डाली गई गेंद को मिड ऑफ़ की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से एक रन हासिल किया|

48.3 ओवर (0 रन) स्विंग एंड मिस!! छोटी गेंद पर शॉट लगाने गए लेकिन बल्ले से संपर्क नहीं हो पाया| कोई रन नहीं मिलेगा|

48.2 ओवर (1 रन) इस बार धीमी गति से डाली गई गेंद| कवर्स की तरफ उसे ड्राइव किया गया| फील्डर जबतक गेंद पर आते बल्लेबाजों ने उस बीच एक रन भाग लिया|

48.1 ओवर (4 रन) चौका! क़दमों का इस्तेमाल| गेंद को कवर्स की तरफ खेला| फील्डर को भेदने में कामयाब हुए और चौका हासिल हो गया|

47.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| कवर्स की ओर गेंद को खेलकर एक रन निकाला| 241/7 बांग्लादेश| 12 गेंद शेष, कितना स्कोर बनेगा?

47.5 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर मिल जाएगा| बल्लेबाज़ ने आगे आकर एक रन के लिए ऑफ़ ड्राइव किया| आसानी से एक रन भाग लिया|

47.4 ओवर (6 रन) छक्का! चिप शॉट बिलकुल सामने की तरफ| काफी ज्यादा ऊपर हवा में गेंद को खिला दिया लॉन्ग ऑफ़ की तरफ| संपर्क इतना शानदार कि गेंद सीमा रेखा के बाहर जा गिरी छह रनों के लिए|

47.3 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

47.2 ओवर (1 रन) रन आउट का मौका लेकिन चूक गए सिराज!! शॉर्ट बॉल पर बैकफुट से डिफेंड करने गए| ग्लव्स से लगने के बाद ऑन साइड पर गई गेंद| रन के लिए भागे दोनों बल्लेबाज़| सिराज ने गेंद पर जाकर उसे उठाया और नॉन स्ट्राइकर एंड पर थ्रो किया जो विकटों के पास से निकल गया| बल्लेबाज़ ने उस दौरान डाईव लगाकर खुद को क्रीज़ में पहुंचाया|

47.1 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ नासुम ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

46.6 ओवर (4 रन) टॉप एज और चौका!! पटकी हुई गेंद पर पुल मारने गए थे मेहदी और उछाल से चकमा खाए| बल्ले के उपरी हिस्से से टकराने के बाद कीपर के ऊपर से काफी तेज़ी के साथ फाइन लेग बाउंड्री के पार निकल गई चार रनों के लिए|

46.5 ओवर (1 रन) सिंगल, मिड ऑन की तरफ से खेलते हुए एक रन हासिल किया|

46.5 ओवर (1 रन) वाइड! एक अतिरिक्त गेंद यहाँ पर डाल दी गई, एक अतिरिक्त रन भी मिल जाएगा|

46.4 ओवर (4 रन) एक और चौका! ठीक उसी दिशा में बॉल को दे मारा और अपने लिए चार रन बटोर लिए| ये कमाल का क्रिकेट बांग्लादेश द्वारा दिखाया जा रहा है|

46.3 ओवर (4 रन) चौका! लाजवाब शॉट! बल्लेबाज़ ने आगे आकर मिड ऑफ़ की तरफ गेंद को ड्राइव किया| गेंद सीधा सीमा रेखा पार कर गई|

46.2 ओवर (0 रन) इस बार क्रीज़ में रहकर गेंद को ब्लॉक कर दिया|

46.1 ओवर (0 रन) आउट!! कैच आउट!! कॉट लोकेश राहुल बोल्ड उमरान मलिक| आखिरकार 147 रनों की साझेदारी का हुआ अंत| उमरान ने दिलाया ब्रेक थ्रू| 77 रन बनाकर महमूदुल्लाह लौटे पवेलियन| विकेट के पीछे राहुल का एक शानदार कैच देखने को मिला| ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद को कट करने गए थे| उछाल को परख नहीं पाए| गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया और कीपर के दायें ओर जाने लगी| वहीँ राहुल ने गेंद की तरफ छलांग लगाते हुए एक हाथ से कैच लपक लिया| 217/7 बांग्लादेश|

45.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| छोटी गेंद पर मिड विकेट की दिशा में खेला गया शॉट| फील्डर वहां तैनात, एक टप्पा खाकर उनतक गई गेंद| एक ही रन मिल पायेगा|

45.5 ओवर (2 रन) दुग्गी!! इस बार बाहर डाली गई गेंद पर हलके हाथों से डीप पॉइंट की तरफ पुश करते हुए दो रन बटोरे|

45.4 ओवर (4 रन) चौका! लो फुल टॉस!! बेहतरीन टाइमिंग का इस्तेमाल करते हुए फ्लिक किया मिड विकेट बाउंड्री लाइन की ओर जहाँ से चार रन मिला| फील्डर थे वहां पर लेकिन वो हिल भी नहीं पाए|

45.3 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प के बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे लेफ्ट कर दिया गेंद को कीपर के लिए|

45.2 ओवर (4 रन) चौका! फ्री हिट का फायदा उठाया| स्लोवर बाउंसर गेंद को सामने की तरफ उठाकर मारा| मिड ऑन फील्डर घेरे के अंदर था इस वजह से एक आसान सा चौका मिल गया|

45.2 ओवर (2 रन) नो बॉल!! अगली गेंद फ्री हिट होगी| हाई फुल टॉस थी ये गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लेग साइड पर जैसे तैसे खेला| गैप से एक रन मिला| अब अगली गेंद पर क्या होगा?

45.1 ओवर (1 रन) बाउंसर गेंद!! पुल किया उसे लेग साइड पर| डीप में एक फील्डर तैनात, एक ही रन मिला|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Italy Gas Depot Explosion: इटली की राजधानी रोम के एक गैस डिपो में भीषण ब्लास्ट | Breaking News