बांग्लादेश बनाम भारत लाइव स्कोर, ओवर 41 से 45 लेटेस्ट क्रिकेट स्कोर अपडेट

बांग्लादेश और भारत के बीच शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर में खेले जा रहे मैच की कमेंट्री और फुल स्कोरकार्ड देखें.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बांग्लादेश बनाम भारत लेटेस्ट स्कोर

44.6 ओवर (0 रन) लेग साइड पर इस गेंद को खेलने गए रोहित लेकिन टर्न से बीट हुए और पैड्स पर खा बैठे गेंद| रन का कोई मौका नहीं बन सका| अब यहाँ से 30 गेंदों पर 59 रनों की दरकार|

44.5 ओवर (1 रन) सिंगल मिल पायेगा यहाँ पर| बल्लेबाज़ ने स्क्वायर कट करते हुए एक रन हासिल किया|

44.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन पर डाली गई को स्क्वायर लेग की दिशा में खेला| गैप से एक रन हासिल हुआ|

44.3 ओवर (0 रन) इस बार बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|

44.2 ओवर (0 रन) इस बार शाकिब द्वारा लूपी गेंद| रोहित ने लाइन में आकर उसे ब्लॉक कर दिया| कोई रन नहीं होगा|

44.1 ओवर (0 रन) डॉट गेंद!! बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|

43.6 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस!! ऑफ़ स्टम्प के बाहर की गेंद पर कट करने गए लेकिन लाइन और गति से बीट हुए बल्लेबाज़| कोई रन नहीं हुआ| 36 गेंदों पर 61 रनों की दरकार| क्या यहाँ से चोटिल रोहित कुछ करिश्मा कर पायेंगे अपनी टीम के लिए?

43.5 ओवर (1 रन) छोटी गेंद| लेग साइड पर रोहित ने उसे पुल कर दिया जहाँ से एक रन का मौका बन गया|

43.4 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|

43.3 ओवर (0 रन) एलबीडबल्यू की अपील!! अम्पायर सहमत नहीं| इन साइड था एज इस वजह से अम्पायर ने इसे नकार दिया| बाल-बाल बचे बल्लेबाज़ रोहित| पड़कर अंदर आई बॉल, बल्ले को किस करते हुए पैड्स को जा लगी थी| गैप में गई जहाँ से एक रन मिला|

43.2 ओवर (1 रन) सिंगल, स्क्वायर लेग की ओर खेला गया पुल शॉट, एक रन मिला|

43.1 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद पर बल्लेबाज़ ने पॉइंट की ओर खेलकर एक रन ले लिया|

42.6 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया| भारत को अब जीत के लिए 42 गेंदों पर 64 रनों की दरकार|

42.5 ओवर (0 रन) फ्रंट फुट पर आकर गेंद को सॉलिड तरीके से डिफेंड किया|

रोहित शर्मा बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आ गए हैं...

42.4 ओवर (0 रन) आउट!!!! स्टंप मुशफ़िकुर रहीम बोल्ड शाकिब अल हसन| 7 रन बनाकर शार्दूल लौटे पवेलियन| शाकिब ने आते ही काम कर दिया| बल्लेबाज़ को अपनी टर्न और उछाल से बीट करा दिया| बल्लेबाज़ इस गेंद पर आगे आकर लेग साइड पर गेंद को मोड़ना चाहते थे लेकिन टर्न से पूरी तरह से चकमा खा गये| बल्लेबाज़ को बीट करती हुई गेंद कीपर की तरफ गई जहाँ से रहीम ने एक आसान सा स्टम्प कर दिया| 207/7 भारत, लक्ष्य से 65 रन दूर|

42.4 ओवर (1 रन) वाइड! काफी बाहर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे लीव कर दिया| अम्पायर द्वारा वाइड करार दिया गया|

42.3 ओवर (1 रन) आगे आकर गेंद को लेग साइड पर खेला और गैप से एक रन भाग लिया|

42.2 ओवर (1 रन) सिंगल, बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|

42.1 ओवर (0 रन) छोटी गेंद को पॉइंट की तरफ खेला| फील्डर वहां तैनात, कोई रन नहीं होगा|

41.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प की लाइन पर डाली गई गेंद| बल्लेबाज़ ने इसे पॉइंट की दिशा में खेला, फील्डर वहां तैनात, रन नहीं मिल पाएगा| 48 गेंदों पर 68 रनों की दरकार|

41.5 ओवर (0 रन) लहराते हुए अंदर आई गेंद| बल्लेबाज़ ने उसे भली भांति परखा और अंत में सम्मान दे दिया|

41.4 ओवर (6 रन) छक्का! अब चलाया चाहर ने बल्ला| जी हाँ इसी की बात कर रहा था मैं कि आपको लगातार बल्ला चलाते रहना होगा| इसी के साथ भारत के 200 रन पूरे हो गए| छोटी गेंद को लेग साइड पर पुल कर दिया और स्टैंड्स में बॉल को भेज दिया|

41.3 ओवर (1 रन) एक और सिंगल यहाँ पर आ गया| मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और तेज़ी से भागकर रन पूरा किया|

41.2 ओवर (1 रन) चिप शॉट चाहर द्वारा!! बल्लेबाज़ ने इस गेंद को लॉफ्ट किया और टीम के खाते में एक रन जोड़ा|

41.1 ओवर (1 रन) लेग बाई का रन पूरा हो गया| ये देखिये| फिर से वही| पहली गेंद पर ठाकुर ने सिगले लेकर चोटिल चाहर को दे दिया जो लगातार डिफेन्स करते जा रहे| पता नहीं किस सोच के साथ ये दोनों बल्लेबाज़ खेल रहे हैं|

40.6 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टम्प लाइन पर डाली गई छोटी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने डिफेंड करते हुए सम्मान दे दिया| कोई रन नहीं होगा यहाँ पर| समझ से परे है कि चाहर बल्ला क्यों नहीं चला रहे| आखिर ऐसे लगातार डिफेंड करने से क्या होगा? पिछली चार ओवर में महज़ 6 ही रन्स आये हैं और उसमें भी दो वाइड के है|

40.5 ओवर (0 रन) इस बार भी चाहर ने गेंद को डिफेंड कर दिया| इससे कुछ नहीं होगा, उनको सिंगल निकालना होगा वरना मुकाबले में काफी ज्यादा पीछे रह जायेगा भारत|

40.4 ओवर (1 रन) सिंगल!! हाफ स्टॉप देखने को मिला पॉइंट फील्डर द्वारा| इस बीच बल्लेबाजों ने रन की मांग की और उसे पूरा किया|

40.3 ओवर (0 रन) एक और डॉट गेन्द!! हल्का सा गेंद को पुश किया लेकिन गैप नहीं मिला| भारत को अब यहाँ से बड़े शॉट्स की दरकार होगी|

40.3 ओवर (1 रन) वाइड! छोटी गेंद!! अम्पायर के अनुसार ये वाइड है|

40.2 ओवर (0 रन) एक और प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

40.1 ओवर (0 रन) प्ले एंड मिस! बल्लेबाज़ को समझ ही नहीं आया कि इस गेंद पर क्या करें|

मैच रिपोर्ट

Featured Video Of The Day
Pakistan और उसका खास दोस्त China मिलकर कर रहे हैं अफगानिस्तान में कौन सी साज़िश?