U19 Asia Cup, 2024 BAN vs IND, Final Live: बांग्लादेश ने भारत को दिया 192 रनों का टारगेट

Bangladesh U19 vs India U19, Final, भारत को जीत के लिए बांग्लादेश ने 199 रनों का लक्ष्य दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Vaibhav Suryavanshi, BANU19 vs INDU19, Final, ACC U19 Asia Cup, 2024

Bangladesh U19 vs India U19, Final Live Updates: अंडर-19 एशिया कप फाइनल में भारत और बांग्लादेश की टीम आज दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में के फाइनल में आमने-सामने है. भारत ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी की और 49.1 ओवर में केवल 198 रन पर ऑल आउट हो गई. भारत को अब जीत के लिए केवल 199 रन बनाने हैं. भारती गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया. युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश की ओर से सबसे बड़ी पारी एमडी रिज़ान हुसैन ने खेली. हुसैन ने 47 रन बनाए. आजके फाइनल मैच में  13  साल के वैभव सूर्यवंशी पर नजर रहेगी. (LIVE SCORECARD)

बांग्लादेश प्लेइंग इलेवन
जवाद अबरार, कलाम सिद्दीकी अलीन, मोहम्मद अजीजुल हकीम तमीम (कप्तान), मोहम्मद शिहाब जेम्स, मोहम्मद फरीद हसन फैसल (विकेटकीपर), देबाशीष सरकार देबा, मोहम्मद समियुन बसीर रतुल, मारुफ मृधा, मोहम्मद रिज़ान होसन, अल फहद, इकबाल हुसैन एमोन

भारत प्लेइंग इलेवन
आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी, आंद्रे सिद्दार्थ सी, मोहम्मद अमान (कप्तान), केपी कार्तिकेय, निखिल कुमार, हरवंश सिंह (विकेटकीपर), किरण चोरमले, हार्दिक राज, चेतन शर्मा, युधाजीत गुहा

Bangladesh U19 vs India U19, Final - Live Cricket Score Updates from Dubai International Cricket Stadium, Dubai 



Featured Video Of The Day
Durgapur Rape Case: Mamata Banerjee पर बरसे Sukanta Majumdar, कहा "CM का बयान असंवेदनशील"| Bengal
Topics mentioned in this article