Bangladesh semifinal Qualification Scenario सुपर 8 के अहम मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 115 रन बनाए हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 116 रन बनाने हैं. वहीं, बांग्लादेश की टीम को सेमीफाइनल की रेस में बने रहना है तो इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. बता दें कि मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेस कर अफगानिस्तान को 115 रनों पर रोक दिया.
क्या है पूरा गणित
कंडीशन 1- बांग्लादेश - 12.1 ओवर या उससे पहले लक्ष्य को हासिल कर ले,(12.4 ओवर में अगर स्कोर बराबर है और छक्का मारते हैं)
कंडीशन 2- अफगानिस्तान - खेल जीतें/अगर खेल बारिश की वजह से धुल जाता है
कंडीशन 3- ऑस्ट्रेलिया - बांग्लादेश 12.1 ओवर के बाद जीतता है (या 12.4 ओवर के बाद अगर स्कोर बराबर करने के बाद छक्का मारते है)
कंडीशन 4- ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में जाएगी अगर बांग्लादेश यह मैच 61 से कम रन से जीतने में सफल रहा.
बता दें कि ग्रुप ए में अबतक भारतीय टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल हो गए हैं. सुपर 8 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 24 रन से हरा दिया है. जिसके कारण भारत के पास 6 अंक है, सेमीफाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला इंग्लैंड की टीम से होगा.
दूसरी ओर अब अफगानिस्तान की टीम यह मैच जीतने में सफल रही को सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी. अगर हार जाती है तो रन रेट का पेंच फंसेगा. इस समय ऑस्ट्रेलिया का नेट रन रेट -0.331 है तो वहीं अफगानिस्तान का -0.650 है. दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम का नेट रन रेट वर्तमान स्थिति में -2.489 है. अब यदि अफगानिस्तान हारती है तो नेट रन रेट के आधार पर टीम सेमीफाइनल में जाएगी. लेकिन दुर्भाग्य से बांग्लादेश के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 115 रन ही बना सकी है.
Photo Credit: Social media
बारिश के कारण मैच रद्द होने पर क्या होगा
यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. ऐसे में अफगानिस्तान की टीम प्वाइंट्स के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से आगे निकल जाएगी और सेमीफाइनल में पहुंचेगी.