IND vs BAN: बांग्लादेश ने वनडे सीरीज से दो दिन पहले बदला कप्तान, कोहली कर चुके हैं इस प्लेयर की तारीफ

India vs Bangladesh: BCB के क्रिकेट संचालन ने एक बयान में कहा, "लिटन टीम के अधिक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने नेतृत्व के गुणों का प्रदर्शन किया है. उनके पास तेज क्रिकेट दिमाग है और वह खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं."

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Litton Das

India tour of Bangladesh: बांग्लादेश ने शुक्रवार को बल्लेबाज लिटन दास (Litton Das) को भारत के खिलाफ शुरू हो रही वनडे अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए कप्तान घोषित किया. दास को चोटिल तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) की जगह ये जिम्मेदारी सौंपी गई है. तीन मैचों की सीरीज (India Bangladesh ODI Series) रविवार से ढाका में शुरू हो रही है, जिसमें भारतीय टीम अपनी महीने भर की यात्रा के दौरान दो टेस्ट भी खेलेगी. नियमित कप्तान तमीम बुधवार को ढाका में अभ्यास मैच के दौरान कमर में चोट लगने के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने एक बयान में कहा कि टेस्ट सीरीज में भी उनका खेलना संदिग्ध है.

2015 में अपने डेब्यू के बाद से 28 वर्षीय दास ने टीम के लिए लगातार रन बनाए हैं. हालांकि इससे पहले उन्होंने कभी भी 50 ओवर के फॉर्मेट या टेस्ट में बांग्लादेश का नेतृत्व नहीं किया.

अंतरराष्ट्रीय कप्तान के रूप में उनका एकमात्र अनुभव पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान आया था.

BCB के क्रिकेट संचालन प्रमुख जलाल यूनुस ने एक बयान में कहा, "लिटन टीम के अधिक अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं और उन्होंने नेतृत्व के गुणों का प्रदर्शन किया है. उनके पास तेज क्रिकेट दिमाग है और वह खेल को अच्छी तरह से पढ़ते हैं."

Advertisement

लेकिन यूनुस ने कहा कि दौरे के दौरान टीम को तमीम (Tamim Iqbal) की कमी खलेगी.

रमीज राजा की भारत को नई धमकी, कहा- अगर Asia Cup 2023 की मेजबानी पाकिस्तान से छीनी गई तो..

FIFA World Cup: रोनाल्डो की पुर्तगाल को दक्षिण कोरिया ने 2-1 हराकर चौंकाया, अंतिम 16 में बनाई जगह

उन्होंने कहा, "उनकी कप्तानी में टीम ने पिछले कुछ सालों में कुछ बेहतरीन क्रिकेट खेली है और वह इस फॉर्मेट में हमारे सबसे शानदार बल्लेबाज रहे हैं. उनकी कमी खलेगी लेकिन हमें यह भी लगता है कि लिटन में कप्तान के रूप में अच्छा काम करने के गुण हैं."

Advertisement

2015 के बाद से अपने पहले दौरे के लिए टीम इंडिया गुरुवार को बांग्लादेश पहुंची.

पहले दो वनडे (Bangladesh vs India) ढाका में 4 और 7 दिसंबर को होंगे, जबकि तीसरा 10 दिसंबर को चटगांव में होगा, जिसके बाद दोनों टीमें प्रत्येक शहर में एक टेस्ट खेलेंगे.

Advertisement

भारत की बांग्लादेश की पिछली यात्रा के दौरान एकमात्र टेस्ट बारिश की वजह से ड्रॉ हो गया था, जबकि मेजबान टीम ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी.

Advertisement

Vijay Hazare Trophy Final: महाराष्ट्र को हराकर सौराष्ट्र बना चैंपियन, Sheldon Jackson ने बनाया नाबाद शतक

FIFA WC 2022: कुछ ऐसे मनाया Japan के प्रशंसकों ने Spain के खिलाफ जीत का जश्न

Featured Video Of The Day
CBSE Board Result 2025: Delhi की Topper जिसने 10वी के बाद अब 12वी में भी किया टॉप