'मैं पकडूंगा ..नहीं मैं पकडूंगा ', बांग्लादेश ने टेस्ट में खेला गली क्रिकेट, गेंद पकड़ने एक साथ 5 खिलाड़ी भागे, हंसी नहीं रूकेगी, Video

Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test , Comedy & Funny Moments In Cricket: इसी टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश ने एक ऐसा DRS भी लिया था जिसका खूब मजाक बनाया गया था. अब इस घटना ने बांग्लादेश क्रिकेट की हंसी उड़ा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bangladesh fielders viral video: अजब-गजब, देखें वीडियो

 Bangladesh fielders viral video: श्रीलंका और बांग्लादेश (Bangladesh vs Sri Lanka, 2nd Test)  के बीच दूसरे टेस्ट मैच  में श्रीलंका की दूसरी पारी के दौरान एक ऐसा नजरा देखने को मिला, जिसे देखकर फैन्स ही नहीं बल्कि विश्व क्रिकेट हंसने पर मजबूर हो गया है. दरअसल, श्रीलंका की दूसरी पारी के 20वें ओवर में प्रभाथ जयसूर्या ने ऑफ में शॉट खेला, गेंद गैप से निकलकर बाउंड्री की तरफ जाने लगे. ऐसे में गेंद को पकड़ने के लिए बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने एक दूसरे से रेस लगानी शुरू कर दी. पांच खिलाड़ी एक साथ गेंद को पकड़ने के लिए भागे. यह एक ऐसा नजारा था जिसे देखकर कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. बांग्लादेशी खिलाड़ी भी एक दूसरे पर हंसते हुए नजर आए थे. (Comedy & Funny Moments In Cricket)

सोशल मीडिया पर फैन्स बांग्लादेशी खिलाड़ियों की हरकत पर लगातार कमेंट रहे हैं. फैन्स बांग्लादेश की टीम को लागान की टीम तक बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल है. 

Advertisement

बता दें कि इसी टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश ने एक ऐसा DRS भी लिया था जिसका खूब मजाक बनाया गया था. अब इस घटना ने बांग्लादेश क्रिकेट की हंसी उड़ा दी है. बता दें कि श्रीलंका की टीम दूसरे टेस्ट मैच में भी श्रीलंका की टीम जीत की ओर आगे बढ़ रही है. श्रीलंका ने अबतक कुल 455 रन की बढ़त हासिल कर ली है, तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर श्रीलंका ने दूसरी पारी में 102 रन 6 विकेट पर बना लिए हैं और बढ़त 455 रनों की हो गई है. 

Advertisement

बता दें कि श्रीलंका ने पहली पारी में 531 रन बनाए थे, जिसके बाद बांग्लादेश अपनी पहली पारी में केवल 178 रन ही बना सकी थी. जिसके कारण पहली पारी के आधार पर श्रीलंका ने 353 रन की लीड हासिल की थी. तीसरे दिन के स्टंप के समय तक लंका के लिए एंजेलो मैथ्यूज और प्रभाथ जयसूर्या क्रीज पर नाबाद थे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal Nobel Prize वाले बयान पर BJP प्रवक्ता Pradeep Bhandari ने दिया ये जवाब | AAP | BJP
Topics mentioned in this article