BAN vs IRE: ऐसा करते ही शाकिब अल हसन टी20 क्रिकेट में रच देंगे इतिहास, आयरलैंड के खिलाफ शानदार मौका

BAN vs IRE: सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने (DLS) मेथड से 22 रनों से पहला मुकाबला जीत लिया था. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
BAN vs IRE

BAN vs IRE: आयरलैंड बनाम बांग्लादेश के बीच चट्टोग्राम में तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज खेला जायेगा. सीरीज के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने (DLS) मेथड से 22 रनों से पहला मुकाबला जीत लिया था. 

दूसरे टी20 में शाकिब अल हसन ऐसे रच सकते हैं इतिहास 

इन दिनों शानदार फॉर्म के चल रहे शाकिब अपने पसंदीदा फॉर्मेट में एक कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं. जी हां टी20 में शाकिब के पास 450 विकेट पूरा करने का शानदार मौका है. शाकिब अगर 4 विकेट हासिल कर लेते है तो वो टी20 में 450 विकेट पूरे कर लेंगे. शाकिब बीबीएल (BBL) से लेकर आईपीएल (IPL) तक दुनिया भर में होने वाले टी20 लीग में हिस्सा लेते हैं. अगर शाकिब 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वो इस फार्मेट में अपने 450 विकेट पूरा करने वाले बांग्लादेश के पहले और विश्व  के पाचवें गेंदबाज़ बन सकते हैं.

शाकिब ने अब तक अपने टी20 करियर में (401) टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और उनके नाम 446 विकेट दर्ज है. साथ ही वो अब तक इस फॉर्मेट में 10 या उससे ज्यादा बार 4 विकेट चटका चुके हैं, जिसकी वजह से आज के मुकाबले में उनसे इसकी उम्मीद की जा सकती है.    

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* WI vs SA: दक्षिण अफ्रीका का धमाका, टी20 अंतरराष्ट्रीय में पॉवरप्ले में कूट दिए इतने रन, बन गया विश्व रिकॉर्ड
* IPL 2023: CSK और Ravindra Jadeja के बीच किस बात को लेकर हुई थी अनबन? कैसे बनी बात, सामने आई पूरी जानकारी

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
South Kashmir के Shopian समेत कई जिलों में State Investigation Agency की छापेमारी |India-Pak Tension
Topics mentioned in this article